Thursday, November 13

शिवमय हुआ शहर…हर ओर हर-हर महादेव की गूंज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 21 जुलाई (प्र)। शिवरात्रि पास आते ही हाईवे से लेकर पूरा शहर शिवमय हो गया है। हाईवे और अन्य कांवड़ मार्गों पर डाक कांवड़ वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। हर ओर हर-हर महादेव की गूंज है। कांवड़ियों की संख्या सड़कों पर सुबह से ही बढ़ रही है। देर रात तक जहां डीजे और बड़ी बड़ी झांकियों के साथ लाइटों से सजी कांवड़ हाइवे से होकर गुजरी । इसी के साथ सुबह के समय पैदल चलने वाले कांवड़ियों के जत्थे सड़क पर दिखाई दिए। २३ जुलाई को सावन माह की पवित्र शिवरात्रि है। मेरठ से होकर दिल्ली गुड़गांव की कांवड़ बड़ी संख्या में निकल गई है। इसी के साथ अब नोएडा गाजियाबाद हापुड़ बुलंदशहर के कांवड़ियों की संख्या इस समय शहर में ज्यादा है। भोले बाबा के दीवाने थकान की परवाह किए बिना आगे बढ़ रहे हैं।

शहर में कावड़ यात्रा का जोश और भक्ति चरम पर है। एनएच-58 हाईवे पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है। बम-बम भोले बम के जयकारे लगाते हुए शिवभक्त लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। हाईवे पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है। भगवान आशुतोष के जयकारों के बीच कांवड़ियों के कदम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। शिवभक्तों की कांवड़ सेवा शिविरों में सेवा हो रही है।
हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री आदि स्थानों से गंगाजल लेकर कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। शिवभक्ति में डूबे शिवभक्त बिना थके, उमस और तपती धरती की चिंता किए बिना शिवालयों की ओर बढ़ते जा रहे हैं। भोले का नाम जपते हुए शिवभक्तों का सफर आसान हो रहा है। कांवड़ियों का हाईवे पर सैलाब उमड़ने के चलते सिवाया टोल की सभी लाइन बंद कर दी गईं हैं। टोल की सभी लाइनों पर कांवड़ियों का कब्जा हो चला है।

बाबा औघड़नाथ मंदिर में 200 से अधिक कावड़ियों ने हाजिरी का जल चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा की। रुड़की रोड, मोदीपुरम और दिल्ली रोड पर सैकड़ों कावड़ियों की टोलियां डेरा डाले हुए हैं। जो भोले बाबा के जयकारों और भक्ति भजनों में डूबी हैं तो शिवभक्त डीजे पर नाच गाकर मनोरंजन कर रहे हैं। रात के समय डीजे और रंग-बिरंगी झांकियों से शहर का स्वरूप ही बदल रहा है। कावड़ियों की सेवा के लिए 200 से ज्यादा शिविर लगाए गए हैं। अब 23 जुलाई को शिवरात्रि पर भव्य जलाभिषेक होगा। बाबा औघड़नाथ मंदिर रेड क्वाटर्स के पास शहर के कांवड़ियों के लिए प्रशासनिक कैंप भी तैयार हो गया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर रोजाना सामाजिक संगठनों के भंडारे आयोजित किए गए । हर कोई भगवान शिव की भक्ति में लीन है। अलग-अलग मनोकामना के लिए हर उम्र के शिवभक्त मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। इनमें बच्चे और युवा भी काफी संख्या में शामिल हैं। रंग-बिरंगे कावड़, डीजे और झांकियां यात्रा को और आकर्षक बना रहे हैं। हाईवे को वन-वे कर दिए जाने के कारण हाईवे पर जाम की समस्या उत्पन हो रही थी, जिस कारण टोल प्लाजा पर भी जाम लग रहा था। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर टोल प्रशासन ने गत देर रात टोल की सभी लाइन बंद कर बूम हटा दिए और काली पॉलिथीन से बूथों को ढक दिया गया।
टोल से आम दिनों में 30 से 35 हजार वाहन होकर गुजरते हैं। टोल पर लगे कैमरे खुले रखे गए हैं, जिससे फास्टैग लगे वाहनों का शुल्क कटता रहेगा। महाशिवरात्रि वाले दिन शाम को टोल प्लाजा शुरू कर दिया जाएगा। टोल के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि तीन दिन तक आने वाली सात लेन फ्री की गईं थी। जाने वाले रास्ते पर भी भीड़ बढ़ने से सभी लाइन बंद कर दी गईं हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply