Saturday, October 25

आइपी कैमरों की निगरानी में रहेगा शहर, 15 जगह लगेंगे बैरियर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 अक्टूबर (प्र)। पुलिस ने धनतेरस और दीपावली पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का प्लान जारी कर दिया है। शहर के प्रमुख बाजारों को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा है। आइपी कैमरों को अफसरों ने अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लिया है, ताकि आफिस से ही पुलिस ड्यूटी की निगरानी हो सके। सर्किल आफिसर की निगरानी में रात 12 बजे तक पुलिस सड़क और बाजार में मुस्तैद रहेगी। शहर में 15 प्वाइंट पर बैरियर लगाकर बाइक और कार स्टंट करने वालों को रोका जाएगा। आठ स्थानों पर दमकल की गाड़ी खड़ी कराई है। आरएफ पीएसी के अलावा क्यूआरटी को भी बाजारों में लगाया है।

एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि शहर को 14 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा है। प्रत्येक जोन पर सर्किल आफिसर, जबकि सेक्टर पर थाना प्रभारी को जिम्मेदारी दी है। आबूलेन, सदर बाजार, सेंट्रल मार्केट और शहर सराफा में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया है। कंकरखेड़ा और गंगानगर थाना क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बाजार में सुबह से रात तक शीर्ष अफसरों का मूवमेंट रहेगा। देहात और शहर में आग की घटनाओं पर भी नजर रहेगी। इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज अपलोड करने वालों की सख्त निगरानी रहेगी।

लगाया है इतना पुलिस बल

  • 18 इंस्पेक्टर अतिरिक्त
  • 505 एसआइ लाइन से भेजे
  • 125 हेड कांस्टेबल और सिपाही लगाए गए
  • 100 जवान क्यूआरटी से लगाए
  • 260 महिला पुलिसकर्मी लगाई
  • 1 कंपनी आरएएफ पीएसी लगाई

यह है आइपी कैमरा
आइपी यानी इंटरनेट प्रोटोकाल कैमरा, एक प्रकार का डिजिटल सुरक्षा कैमरा है जो आइपी नेटवर्क के माध्यम से वीडियो फुटेज प्राप्त करता और भेजता है। इनका उपयोग निगरानी के लिए किया जाता है। आइपी कैमरों को स्थानीय रिकार्डिंग डिवाइस की नहीं, बल्कि एक स्थानीय नेटवर्क की आवश्यकता होती है।

एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सभी बाजारों की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर भी नजर है। सीओ भी अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण पर रहेंगे। एएसपी भी टीम के साथ बाजार में मौजूद रहेंगे।

इन नंबरों पर करें काल

  • कंट्रोल रूम 112
  • शहर में 9454401587
  • देहात में 9454417431
  • यातायात के लिए 9454404000
  • फायर सर्विस 112, 9454418746, 9454418747, 9454418748, 9454418749, 9454418750, 9454418752

नौ जोन, 31 सेक्टर में बांटा जनपद
त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने जनपद को नौ जोन और 31 सेक्टर में बांटा है। इनमें पांच जोन शहर क्षेत्र में जबकि चार जोन ग्रामीण क्षेत्र में हैं। 16 सेक्टर शहर क्षेत्र के और 15 सेक्टर ग्रामीण क्षेत्र के हैं।

डीआइजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि धनतेरस पर लोग खुलकर खरीदारी करें। पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया है। बाजारों में ड्रोन से भी सुरक्षा परखी जाएगी। थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज सब की जिम्मेदारी तय कर दी है। डयूटी चार्ट में भी बदलाव किया है। सराफा बाजार में हथियार लेकर पुलिस लगाई गई है। यदि किसी व्यापारी को कैश ले जाने में दिक्कत है, तो वे पुलिस मांग सकते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply