Saturday, October 25

जैना ज्वेलर्स को सीलिंग का नोटिस जारी, अटकी है फाइल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 अक्टूबर (प्र)। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के विवादित जैना ज्वेलर्स कॉम्प्लेक्स प्रकरण में अब आवास एवं विकास परिषद की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 14 अक्टूबर को शोरूम की सीलिंग के लिए नोटिस जारी होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सूत्रों के अनुसार, यह फाइल 14 अक्टूबर को ही अधीक्षण अभियंता (एसई) मेरठ वृत्त के कार्यालय में पहुंच चुकी है, लेकिन एसई की ओर से न तो कोई आदेश दिए गए हैं, न ही मौके पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि एसई दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं, और इसी कारण वे मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रहे हैं। जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत (संदर्भ संख्या 40013825035642) के जवाब में अधिशासी अभियंता आफताब अहमद की ओर से 17 अक्टूबर को जारी पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि अनाधिकृत भू-उपयोग सील के लिए नोटिस निर्गत कर पत्रावली 14 अक्टूबर को एसई मेरठ वृत्त को प्रेषित कर दी गई है। इसके बावजूद बावजूद, एसई की चुप्पी कई सवाल छोड़ रही है कि क्या परिषद के अधिकारी जानबूझकर कार्रवाई टाल रहे हैं? स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यह वही शोरूम है जहां व्यावसायिक निर्माण आवासीय भूखंड पर किया गया है। परिषद की आंतरिक जांच में भी नियम उल्लंघन की पुष्टि हो चुकी है। फिर भी, कार्रवाई न होना प्रशासनिक मिलीभगत का संकेत माना जा रहा है।

मेरी कार्रवाई पूरी, अब निर्णय एसई के जिम्मेः एक्सईएन
आवास एवं विकास परिषद के अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने बताया कि जैना ज्वेलर्स शोरूम पर सीलिंग की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। फाइल संबंधित एसई को भेज दी गई है। अब कार्रवाई का निर्णय और कार्यान्वयन एसई के जिम्मे है।

Share.

About Author

Leave A Reply