मेरठ 19 जून (प्र)। यात्रा के दौरान कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए एसएसपी एक्शन मोड में हैं। कांवड़ यात्रा के मद्देजनर पहला काम शहर के चौराहों के सेहत सुधारने का किया जाएगा। पुलिस ने ऐसे चौराहे चिन्हित भी कर लिए हैं। सबसे पहले इन चौराहों की गड्ढे भरवाए जाएंगे। पथ प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त करायी जाएगी। एसएसपी ने बढ़ते हादसों को देखते हुए एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिये, जिसके चलते आरआरटीएस के अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया है। एक सप्ताह में चिह्नित सड़कों व चौराहों को गड्ढामुक्त करने का भरोसा दिलाया गया है।
20 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। शहर की कई प्रमुख सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। इन सड़कों पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गये हैं, जो हादसे का सबब बने हैं। कुछ जगहों पर तो यह बिल्कुल चौराहे से लगी सड़के हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इन सड़कों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने गांधी आश्रम, तेजगढ़ी चौराहे सहित करीब सात प्रमुख स्थान ऐसे चिह्नित किये हैं, जहां की सड़के जर्जर हालत में हैं। इनमें कंपनी गार्डन चौराहा, बेगमपुल जीरोमाइल तिराहा, बेगमपुल चौराहा, फुटबॉल चौराहा प्रमुख हैं।
उन्होंने एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा से इन सड़कों पर चर्चा की और जल्द से जल्द इनके गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिये। एसपी ट्रैफिक ने तत्काल इस संबंध में आरआरटीएस के अलावा नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधा और जल्द से जल्द इन सड़कों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी समय कांवड़ का है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इन सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाए।
जुलाई माह में एनएच-58 पर कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। इस बार कांवड़ यात्रा सकुशल गुजर जाए इसके लिए प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। हाइवे पर इस बार जहां जगह-जगह बैरिकेडिंग होगी। वहीं, हाइवे के एक ओर बीच में बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। हाइवे की एक लाइन कांवड़ियों के लिए होगी तो दूसरी लाइन वाहनों के लिए होगी। जिस लाइन से वाहन गुजरेंगे उस लाइन को बैरिकेडिंग करके दो लाइन बना दी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से भी इस बार हाइवे पर जगह-जगह पुलिस पिकेट के अलावा सीसीटीवी कंट्रोल रूम और ड्रोन से कांवड़ियों की सुरक्षा होगी। अभी से अधिकारियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।