मेरठ 19 जून (प्र)। पूरी दुनिया में मानव समाज को शाकाहार का संदेश देने में अग्रणी भूमिका निभा रहे जैन समाज द्वारा संचालित वेस्ट एण्ड रोड़ पर स्थित ऋषभ एकेडमी में मनाई गई ईद उल अजहा बताते है कि इस अवसर पर जानवरों की कुर्बानी भी दी जाती बताई जाती है। आज ऋषभ एकेडमी ने केक काटकर मनाई ईद उल अजहा शीर्ष से छपा समाचार नागरिकों में चर्चा का विषय बना रहा। सबका मौखिक रूप से कहना था कि ऋषभ एकेडमी महान जैन संत ऋषभ देव जी महाराज के नाम से चल रही है। यहां वर्ष भर में जैन मुनि आते भी है। शाकाहार आदि का संदेश भी देते है और कुछ लोगों का कहना है कि प्रवास भी किया जाता है। उसके बावजूद शाकाहार और शांति के प्रतीक समाज के संचालन में चल रही ऋषभ एकेडमी में ईद उल अजहा का त्यौहार कैसे मनाया गया यह तो मनाने वाले या प्रबंधक ही जाने।
इस संदर्भ में अखबारों में छपी खबर के अनुसार ऋषभ एकाडेमी स्कूल में गत मंगलवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी को बड़े उत्साह से पहली बार मनाया गया क्रिकेट कोच अतहर अली ने इस अवसर पर केक खिलाकर एक-दूसरे को इद की मुबारक बाद दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जैन, सचिव डा. संजय जैन व कोषाध्यक्ष योगेन्द्र जैन और प्रधानाचार्य के मुकेश कुमार ने क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट अतहर अली को ईद-उल-अजहा के मौका पर बधाई दी। इस अवसर पर अरमान अंसारी, जियाबू, गगनदीप, राहत इलाही, अभिषेक राय, करन आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
ऋषभ एकेडमी में पहली बार केक काटकर मनाई गई ईद उल अजहा को लेकर जब चर्चा चली तो ऋषभ एकेडमी के अध्यक्ष दिनेश जैन जी से फोन से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि ना हमने किसी को ईद उल अजहा मनाने की इजाजत दी और ना ही बधाई। स्कूल कंपाउड में यह आयोजन कैसे हुआ और अवकाश के चलते मनाने वाले बिना प्रबंधन की अनुमति के कैसे अंदर खुसे इसकी एक कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी क्योंकि ना हमने किसी को अनुमति दी और ना हमसे किसी ने पूछा। प्रधानाचार्या मुकेश शर्मा और प्रबंधन समिति के सचिव सीए संजय जैन अवकाश पर चल रहे है मैं सबसे संर्पक कर इस मामले की जांच कराने जा रहा हूं और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ साथ कुछ सख्त निर्णय भी लिये जा सकते है।
दूसरी ओर इस प्रकरण को लेकर जागरूक नागरिकों द्वारा बहुत कुछ कहा जा रहा है। पाठक इंतजार करे कितने लोगों की जांच कमेटी बनती है और कब तक उससे रिपोर्ट मांगी जाती है पहले चरण में दोषियों के विरूद्ध क्या कार्रवाई की जाती है। स्कूल प्रबंधन स्कूल व बच्चों की सुरक्षा और इस मामले में लापरवाही इतनी बड़ी कैसे हुई इसके संदर्भ में क्या निर्णय लेते है उस सहित शीघ्र नागरिकों की राय से भी सबको अवगत कराया जाएगा अगर उनकी सहमति हुई तो।