मेरठ 23 नवंबर (प्र)। किठौर के जलालुद्दीनपुरा में बकाया वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम को शुक्रवार को दौड़ाकर पीटा। जेई घायल हो गए। अवर अभियंता की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। अन्य की तलाश की जा रही है।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता डीके देवरस ने बताया कि शुक्रवार को कह कस्बे के मोहल्ला जलालुद्दीनपुरा में टीम के साथ बकाया वसूली करने गए थे। क्षेत्र के उपभोक्ता दिलशाद पर विभाग के लगभग 66 हजार रुपये बकाया है उससे बकाया जमा कराने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया, जिसके बाद उसका कनेक्शन काटने का प्रयास किया तो दिलशाद ने मारपीट व गाली गलौज शुरू कर दी। टीम को दौड़ा लिया।
आरोप है की उक्त लोगों ने सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए तथा कनेक्शन की वीडियो वाला मोबाइल छीनकर सभी वीडियो डिलीट कर दी। विद्युतकर्मी वहां से भागकर थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी विद्युतकर्मियों को वहां से निकाला। अवर अभियंता की ओर से दिलशाद और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
सीओ प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। शांति भंग में चालान किया जाएगा। शाम सात बजे तक मुकदमा कायम नहीं किया गया था। क्षेत्र के अधिशासी अभियंता रविंद्र प्रकाश ने बताया कि बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में अक्सर विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट हो रही है। इस संबंध में एसएसपी को भी शिकायत की जाएगी।