Tuesday, January 27

पंचवटी रोड पर फायरिंग कांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 जनवरी (प्र)। पुलिस ने पंचवटी रोड पर हुई हर्ष फायरिंग का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध पिस्टल, कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। आज पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में अन्य नामजद आरोपियों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, 4 जनवरी को पंचवटी रोड पर फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस ने शशांक पुत्र नीरज निवासी शताब्दीनगर की तहरीर पर मुकदमा किया गया था। मामले में मनोज पुत्र वेदप्रकाश निवासी खेड़ा बलरामपुर, सचिन शर्मा पुत्र समर बहादुर शर्मा निवासी शताब्दीनगर रिठानी तथा मनीष बसोया पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्रहण कॉलोनी बिजली बंबा बाईपास को नामजद किया गया था।

जांच में सामने आया कि वादी शशांक ने विपक्षियों से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी, जिसके लिए उसने करीब 10 लाख 10 हजार रुपये का भुगतान किया था। बाद में विपक्षियों ने गाड़ी की दूसरी चाबी का दुरुपयोग करते हुए सिकंदराबाद (बुलंदशहर) से गाड़ी उठा ली और न तो वाहन लौटाया और न ही रुपये वापस किए। दबाव बनाने के लिए आरोपी ने साजिश के तहत स्वयं की कार से पंचवटी रोड पर हर्ष फायरिंग कर मुकदमा दर्ज कराया।

एसएसपी के आदेश पर पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को पैठ रोड श्मशान घाट के पास से आरोपी शशांक को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्टल और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की गई।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में अन्य नामजद आरोपियों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply