Monday, January 26

2.44 करोड़ की लागत से शहर के 17 प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प करेगा नगर निगम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 जनवरी (प्र)। नगर निगम ने शहर के 17 प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस परियोजना के लिए अवस्थापना निधि से बजट की स्वीकृति मिलने के बाद धरातल पर काम शुरू होने की तैयारी है। दो करोड़ 44 लाख नौ हजार रुपये की लागत से यह कार्य होगा।

नगर निगम के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार अवस्थापना निधि से स्वीकृत कुल बजट ₹2.44 करोड़ की लागत से इन 17 विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शहर के कुल 17 प्राथमिक विद्यालयों को इस सूची में शामिल किया है। परियोजना के लिए ‘अवस्थापना निधि’ से वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति के बाद नगर निगम ने इन विद्यालयों के कायाकल्प के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसी माह टेंडर फाइनल कर अगले दो महीने में कार्रवाई होगी।
कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को आधुनिक बनाया जाएगा।

निम्न कार्य शामिल होंगे
● भवन मरम्मत व पुताई : जर्जर हो चुके कमरों की मरम्मत और आकर्षक पेंटिंग
● स्मार्ट क्लास : बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षण सामग्री और स्मार्ट बोर्ड व्यवस्था
● स्वच्छ पेयजल को आरओ सिस्टम और छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालयों का निर्माण।

इन विद्यालयों का है प्रस्ताव
प्राथमिक विद्यालय कासमपुर (वार्ड-9), उच्च प्रा.विद्यालय डाबका (वार्ड-19), प्रा.विद्यालय लखवाया (वार्ड-19), उच्च प्रा.विद्यालय खड़ौली (वार्ड-38), प्रा.विद्यालय बालविहार खड़ौली (वार्ड-38), प्रा.विद्यालय-2,मलियाना (वार्ड-02), प्रा.विद्यालय कुंडा(वार्ड-06), प्रा.विद्यालय मोहकमपुर (वार्ड-06), प्रा.विद्यालय डुंगरावली (वार्ड-06), प्रा.विद्यालय खंदक मलियाना (वार्ड-2), प्रा.विद्यालय किशनपुरा (वार्ड-51), प्रा.विद्यालय भगवतपुरा (वार्ड-03), कंपोजिट प्रा.विद्यालय पुट्ठा (वार्ड-06), कंपोजिट प्रा.विद्यालय रामपुर पावटी (वार्ड-38), प्रा.विद्यालय-1 परतापुर (वार्ड-10), उच्च प्रा.विद्यालय पठानपुरा (वार्ड-38) और उच्च प्रा.विद्यालय बराल परतापुर (वार्ड-10)।

Share.

About Author

Leave A Reply