Saturday, October 25

देश की सेना को समर्पित होगा रेलवे रोड लिंक मार्ग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 अक्टूबर (प्र)। रेलवे रोड लिंक मार्ग का राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर चल रहे कार्य को देखा। इसके साथ उन्होंने कहा कि छठ पूजा के बाद आगामी एक नवंबर से सेना की कॉलोनी व सड़क के बीच की दीवार बननी प्रारंभ हो जाएगी। यह कार्य 10 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके साथ रेलवे रोड मंदिर की ओर से सड़क पर तारकोल की सड़क बनाई जाएगी। मेडा की तरफ से लगातार वहां पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि आम पब्लिक के लिए रास्ता खोल दिया गया है। पीडब्ल्यूडी बागपत रोड की तरफ से प्लाट के सामने नाले की पुलिया का निर्माण कराएगा। रेलवे रोड से बागपत रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड का नामकरण क्रांति पथ के नाम से किया जा रहा है। यह मार्ग देश की गौरवशाली सेना को समर्पित होगा।

राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि छठ पूजा के बाद एक नवंबर से सेना की कॉलोनी व सड़क के बीच की दीवार बननी प्रारंभ होकर 10 दिन में पूर्ण हो जायेगी। रेलवे रोड मंदिर की ओर से सड़क पर तारकोल की सड़क बनाना अगले एक- दो दिन में प्रारंभ हो जाएगा। वाजपेयी ने बताया कि 900 मीटर लगभग पूरी सड़क भारत के संघर्षो व मेरठ की क्रांति के इतिहास का परिचय करायेगी। जिसमें मेरठ की 1857 की क्रांति का इतिहास औघड़नाथ मंदिर, अशोक की लाट शहीद स्मारक, 1962 का भारत चीन युद्ध तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू, 1965 का भारत पाकिस्तान युद्ध तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री, 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, 1999 कारगिल युद्ध प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी, सितंबर 2016 में पाकिस्तान के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक, फरवरी 2019 में पाकिस्तान के विरुद्ध एयर स्ट्राइक, मई में पाकिस्तान के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर, रक्षा उतपादों में भारत की आत्मनिर्भरता की कहानी को पेंटिंग के जरिए उकेरा जाएगा।

तोड़ी जा रही दीवार
रेलवे रोड लिंक मार्ग में बाधा बन रहे अस्पताल की दीवार को स्वंय संचालक ने ढहा दिया। इसके साथ अब लिंक रोड को रास्ता सात मीटर का और रास्ता मिल गया। इससे पहले प्लाट मालिक की दीवार को दहा गया था। वहां से सात मीटर का रास्ता मिला था। चूंकि अस्पताल संचालक को मेड़ा की तरफ से मुआवजे का चैक मिल चुका है। शुक्रवार को उसने स्वयं ही अपने अस्पताल की दीवार को मजदूरों की सहायता से ढहाया जिससे रेलवे रोड खुलने की बाधा समाप्त हो गई।

Share.

About Author

Leave A Reply