मेरठ 31 दिसंबर (प्र)। माल रोड के शेखावत चौक से सप्लाई डिपो के सामने होमगार्ड चौराहे तक 500 मीटर मार्ग को सेना ने बंद कर दिया है। इस कारण वाहन बाउंड्री रोड से 500 मीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर घूमकर जा रहे हैं। इस वजह से बाउंड्री रोड पर दो गुना यातायात हो गया है, यही कारण है कि दिनभर वहां जाम लगा रहा। होमगार्ड चौराहे पर भी यातायात व्यवस्था डगमगा गई। वहां पर पुलिस बल होने की वजह से यातायात चलता रहा। कुछ वहां तो बाउंड्री रोड से होकर ही कमिश्नरी आवास चौराहे तक पहुंचे। सप्लाई डिपो का यातायात बंद होने से वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। सेना ने शेखावत चौक पर एक बोर्ड लगाया है, जिस पर लिखा है कि ट्रेनिंग चल रही है… आर्मी एरिया में प्रवेश वर्जित है। साथ ही यहां सैन्यकर्मी भी खड़ा है, जो सिर्फ आर्मी के वाहनों को ही जाने दे रहा है। वहीं यातायात पुलिस का तर्क है कि गतमाह सप्लाई डिपो के सामने हादसे में एक युवती की मौत हो गई थी। उसकी जांच पड़ताल के बाद सेना के अफसरों ने उक्त मार्ग को बंद कर दिया। इसके लिए उनसे यातायात के बदलाव में कोई अनुमति नहीं मांगी गई है।
बता दें कि मूलरूप से बुलंदशहर के गांव उदयपुर निवासी सुरेश चंद्र सेना में सिपाही थे। दिल्ली में तैनाती के दौरान 12 साल पहले एक हादसे में उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद पत्नी राजेश देवी को सप्लाई डिपो में नौकरी मिल गई। वह सिविल लाइंस क्षेत्र में एमईएस क्वार्टर में रहती हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी प्रियंका आरजीपीजी कालेज से बीएड कर रही थीं। 25 सितंबर को प्रियंका मां राजेश देवी को स्कूटी से लेने सप्लाई डिपो पर आई थी। यहां मां के सामने ही सेना के ट्रक ने प्रियंका को कुचल दिया था। बताया जाता है कि मामले की जांच के बाद सेना ने माल रोड पर शेखावत चौक से होमगार्ड चौराहे तक 500 मीटर तक का मार्ग बैरियर लगाकर बंद कर दिया। यहां सेना ने एक बोर्ड लगाया है, जिस पर लिखा है कि ट्रेनिंग की वजह से मार्ग बंद किया है। यह कब तक बंद रहेगा, इसका कोई उल्लेख नहीं है। बोर्ड के पास तैनात सैन्यकर्मी का कहना था कि सिर्फ सेना के वाहन ही यहां से जाएंगे। अन्य वाहनों को बाउंड्री रोड से डायवर्जन कर दिया गया है। शेखावत चौक से डायवर्ट होकर बाउंड्री रोड पर आते हैं और अगले कट से होमगार्ड चौराहे पर पहुंच जाते हैं।
कैंट बोर्ड की बैठक में विधायक उठा चुके मुद्दा
विधायक अमित अग्रवाल ने कैंट बोर्ड की बैठक में सप्लाई डिपो के सामने माल को रोड को बंद करने का मामला उठाया था। इस पर बोर्ड ने तर्क दिया था कि यह सेना की ए-वन जमीन है। वहां पर सप्लाई डिपो के कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे हादसा होने की आशंका है, इसलिए मार्ग को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। विधायक के मुद्दा उठाने पर विचार करने की बात कही गई।
बिना सूचना दिए मार्ग बंद
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बिना सूचना दिए ही शेखावत चौक से होमगार्ड चौराहे तक सेना ने बैरियर लगाकर दोनों तरफ का यातायात को बंद कर दिया है। सेना के जवान ही चौक से यातायात को डायवर्ट कर रहे हैं। मार्ग क्यों बंद किया, यह तो सेना ही बता सकती है। वहां पर यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए होमगार्ड चौराहे पर दो पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी गई है। उनका कहना है कि यदि सप्लाई डिपो में आने-जाने वाले सेना के वाहनों के लिए यह मार्ग बंद किया है तो उसका कोई वैकल्पिक रास्ता निकाला जा सकता है ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो।
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि माल रोड पर सप्लाई डिपो के सामने यातायात बंद करने का मामला जानकारी में आया है। इस संबंध में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर हल निकाला जाएगा। यातायात व्यवस्था में परेशानी आने की वजह से अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी गई है।
