Monday, October 27

मेरठ कालेज में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ अनावरण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 अक्टूबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। मेरठ कालेज की लाईब्रेरी के सेन्ट्रल हाल में बीते दिवस शिक्षा समाजसेवा और राजनीति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे स्वर्गीय सेठ दयानंद गुप्ता जी की धर्मपत्नी श्रीमति राजबाला गुप्ता और उनके पुत्र अजय गुप्ता ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डा0 ओपी अग्रवाल मंत्री विवेक गर्ग और प्राचार्य युद्धवीर सिंह के सहयोग से विधि विधान के साथ धार्मिक मंत्र उच्चारण के बीच ज्ञान की देवी मां सरस्वती की स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण किया गया। गत रविवार 26 अक्टूबर को मेरठ कालेज में सेन्ट्रल हाल में 11.30 बजे एकत्रित हुए शिक्षाविद प्रोफेसर प्रबंधन समिति के सदस्यों व नानकचंद डिग्री कालेज के प्रबंधन समिति से संबंध पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा व अमित शर्मा आदि की मौजूदगी में हुए अनावरण उपरांत श्रीमति राजबाला गुप्ता एवं श्री अजय गुप्ता ने सभी का इसके लिए आभार व्यक्त किया कि यहां आने वाले छात्रों को मां सरस्वती की कृपा से उच्चस्तरीय ज्ञान और समाज के प्रति निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के पंकज मित्तल सुशील कंसल रवि कुमार बिश्नोई जयवीर सिंह संजीवेश्वर त्यागी एसपी देशवाल के अतिरिक्त धार्मिक आयोजन विधि विधान से संपन्न कराने वाले प्रोफेसर वाचस्पति मिश्रा विनय कुमार पंकज स्वामी डा0 संदीप डा0 कपिल डा0 नरेन्द्र प्रताप डा0 पूरन सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। चित्र में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करते श्रीमति राजबाला गुप्ता अजय गुप्ता डा0 ओमप्रकाश अग्रवाल विवेक गर्ग प्राचार्य युद्धवीर सिंह रवि कुमार बिश्नोई तथा प्रो0 वाचस्पति मिश्रा नजर आ रहे है।

दयानंद गुप्ता के कार्यों को याद कर रहे थे उपस्थित
इस मौके पर जनपद में शिक्षा की जीवन भर अलख जगाते रहे सामाजिक धार्मिक व राजनीतिक क्षेत्रों में सेवाभाव से पूर्ण योगदान देने वाले मेरठ कालेज सहित अन्य शिक्षा संस्थाओं के अध्यक्ष मंत्री रहे सेठ दयानंद गुप्ता के प्रेरणास्रोत कार्यों को सभी याद कर दयानंद जी की कमी महसूस कर रहे थे।

Share.

About Author

Leave A Reply