Tuesday, October 14

लिंक रोड का इंतजार खत्म, अब जल्द कंकरखेड़ा और रेलवे रोड से शहर में फर्राटा भरेंगे वाहन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 सितंबर (प्र)। रेलवे रोड को बागपत मार्ग से जोड़ने लिंक रोड में आड़े आ रही आशीर्वाद अस्पताल से सटे भूखंड की दीवार का ध्वस्तीकरण कार्य सोमवार को शुरू कर दिया गया 62 वर्ग मीटर के इस भूखंड के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) एक करोड़ 12 लाख रुपये का मुआवजा देगा। पहले फेज में भूखंड से करीब 7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कर वाहनों का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे लगभग दो लाख लोगों की राह आसान होगी।

अब जल्द कंकरखेड़ा और रेलवे रोड से सीधे शहर में आने के लिए वाहन फर्राटा भर सकेंगे। शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भूखंड की दीवारों पर हथौड़ा चलाकर सांकेतिक ध्वस्तीकरण की शुरुआत की थी। सोमवार को बागपत रोड की तरफ से भूखंड की दीवार को तोड़ने का काम किया गया। लोनिवि ने रेलवे रोड पर जैन नगर की ओर से 90 फीसदी मार्ग निर्माण कर लिया है। मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बताया कि परिचालन के जरिए अस्पताल
के बराबर वाले भूखंड के लिए जिला प्रशासन की समिति ने मुआवजे का आकलन कर लिया है। पहले फेज में सात मीटर सड़क बनाने के बाद दूसरे फेज में अस्पताल से करीब इतना ही चौड़ा मार्ग बनाया जाएगा।

अस्पताल प्रबंधन ने 30 सितंबर तक समय मांगा
मेडा के अधिकारियों के मुताबिक आशीर्वाद अस्पताल का 21 दिसंबर 2020 को चालान किया गया था। दो दिन बाद कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। 31 दिसंबर को सुनवाई होनी थी। 28 दिसंबर को ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से दस्तावेज रखे गए लेकिन अस्पताल के नक्शे को लेकर कोई प्रपत्र नहीं दिया गया। इसके बाद एक अक्तूबर 2021 की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित हुई कई नोटिस देने के बावजूद जवाब नहीं दिया गया। इसके चलते 30 नवंबर 2022 को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया। तीन माह पहले ही जमीन देने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सहमति दी और 15 अगस्त तक स्वयं ध्वस्त करने का वादा भी किया लेकिन एक ईंट भी नहीं हटाई गई। अब अस्पताल प्रबंधन ने निर्माण को तोड़ने के लिए 30 सितंबर तक का समय मांगा है।

कई दशक पुरानी मांग होगी पूरी आंदोलन समिति
बागपत- रेलवे रोड लिंक मार्ग जन आंदोलन समिति का दावा है कि इस मार्ग के बनने से 35 कॉलोनी के लगभग दो लाख लोगों को राहत मिलेगी। सरदार राजेंद्र सिंह, सचिन गोयल, अमित जिंदल, आशीष गोयल, गौरव सिंह आदि का कहना है कि इस मार्ग के बनने से न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि उन्हें काफी सुविधा भी होगी। प्रचार प्रमुख गौरव सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों की होती है। इन्हें जाम से जूझते हुए सफर करना पड़ता है।

Share.

About Author

Leave A Reply