मेरठ 04 अप्रैल (प्र)। थाना परतापुर पुलिस व स्वॉट टीम ने बँक अधिकारी जितेंद्र कुमार पर मेरठ और सहारनपुर में फायरिंग करने वाले दो शूटर निखिल शर्मा निवासी मोहिउद्दीनपुर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, कार्तिक शर्मा उर्फ गोलू निवासी ग्राम जाटोला थाना देवबंद के अलावा षडयंत्र करने के आरोपी बाबर निवासी माहेश्वरी खुर्द कोतवाली देहात सहारनपुर को गिरफ्तार किया। तीनों को जेल भेज दिया गया। इनके कब्जे से तमंचा कारतूस व घटना प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
इंडियन ओवरसीज बैंक घंटाघर सहारनपुर की तलाश जारी है। मनोज ने अपने बैंक में ऋण वितरण में घोटाल कर रखा है, उसकी जांच करने पर उसने बैंक अधिकारी जितेंद्र कुमार की सुपारी देकर शूटरों से हत्या कराने का प्रयास किया था एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि रिठानी निवासी बैंक अधिकारी जितेंद्र कुमार और अरविंद चौधरी को चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के ऑफिस ने ऑडिट कर बैंक लोन में हुए घोटाले की जांच करने के लिए नियुक्त किया था। ब्रांच मैनेजर मनोज ने अलग-अलग तरीकों से जांच को प्रभावित करने का काम किया, मगर बात न बन पाने के कारण रिपोर्ट फाइनल हो गई बैंक की ओर से पुलिस में रिपोर्ट कराए जाने के लिए कहा गया था।
रिपोर्ट होने से पहले मनोज ने घंटाघर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से ऋण लेने वाले बाबर पुत्र इमरान से संपर्क किया गया। बाबर का भी लोन डिफॉल्टर हो चुका था। मैनेजर मनोज ने बाबर से कहा तुम्हारा बैंक लोन सेटल कर दूंगा। इसके बदले में एक काम करना पड़ेगा जितेंद्र मेरे घोटाले की जांच कर रहा है, उसे सबक सिखाना होगा। इस काम के लिए बाबर तैयार हो गया। मनोज ने बाबर को 65 हजार रुपये हथियार खरीदने के लिए दिए।
फोन की लोकेशन से मिली कामयाबी
परतापुर पुलिस और स्वॉट टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर शूटर निखिल शर्मा, कार्तिक शर्मा उर्फ गोलू और बावर को गिरफ्तार किया। तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ब्रांच मैनेजर मनोज अभी भागा हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है।
दो बार की फायरिंग
एसपी सिटी के अनुसार बाबर ने निखिल शर्मा और कार्तिक शर्मा उर्फ गोलू को बैंक मैनेजर की हत्या करने के लिए तैयार किया हथियार व कुछ पैसे भी दिए। गत 24 फरवरी को जब जितेंद्र कुमार सीसीएसयू परिसर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में गए, तब बाबर ने जितेंद्र की गाड़ी का नंबर बताते हुए कार्तिक व निखिल को भेजा दोनों ने कार का पीछा किया। बिजली बंबा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पार करने के बाद जितेंद्र की कार पर फायरिंग करके वहां से भागकर सहारनपुर चले गए। जितेंद्र ने परतापुर थाने पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। दोबारा हमला करने की योजना बनाई। एक मार्च को जब जितेंद्र घंटाघर स्थित इंडियन ओवरसीज की ब्रांच सहारनपुर में पहुंचे तब मनोज ने बाबर को बताया बाबर ने दोनों शूटर को बताया कि जितेंद्र सहारनपुर आया है। इस पर कार्तिक और निखिल ने वापसी के समय जितेंद्र पर पिस्टल से फायरिंग की। गोली गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए ड्राइवर साइड के दरवाजे में जाकर लग गई और जितेंद्र बाल-बाल बच गए। इस संबंध में सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया।
हमले से जितेंद्र खुद हैरान
रिठानी निवासी जितेंद्र कुमार शहर की मंगलपांडे नगर इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में मैनेजर है। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें सहारनपुर शाखा में ऋण वितरण में हुए घोटाले की जांच के लिए नामित किया था उसने जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी थी। उसकी किसी से रंजिश नहीं थी। इसके बावजूद उस पर बिजली बंबा बाईपास और सहारनपुर गोली चलाई गई। गमीनत रही कि दोनों बार वे बच गए। वे खुद हैरान थे कि बिना किसी से रंजिश के उन पर दो बार किसने हमला किया।