Sunday, July 6

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की तीन छात्राएं लापता

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 अप्रैल (प्र)। सरूरपुर के भूनी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार सुबह तीन छात्राएं संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। शाम तक छात्राओं का पता नहीं चल सका तो विद्यालय स्टाफ ने पुलिस, बीएसए, प्रशासन और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल, सीडीओ, एडीएम प्रशासन, बीएसए और छात्राओं के परिजन पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। जांच शुरू कर दी गई है।

सरूरपुर के भूनी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से जुड़ा है। गुरुवार सुबह तीन छात्राएं संदिग्ध हालात में विद्यालय से लापता हो गईं। तीन छात्राएं लापता होने की खबर जैसे ही विद्यालय स्टाफ को पता चली तो हड़कंप मच गया। गुपचुप तरीके से सुबह से देर शाम तक छात्राओं की तलाश में स्टाफ खुद जुटा रहा। देर शाम तक जब लापता तीनों छात्राओं को पता नहीं चल पाया तो स्टाफ ने सूचना बीएसए आशा चौधरी और स्थानीय पुलिस, परिजनों को दी। रात लगभग 10 बजे बीएसए आशा चौधरी, थाना प्रभारी सरूरपुर अजय शुक्ला और छात्राओं के परिजन मौके पर पहुंचे। सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम प्रशासन बलराम सिंह भी पहुंचे। शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार छात्राओं की खोजबीन में लगे हुए हैं। छात्राओं के परिजनों ने आवासीय विद्यालय के स्टाफ पर सवालिया निशान खड़े करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

कक्षा 7 की हैं सभी छात्राएं
आवासीय विद्यालय से लापता तीनों छात्राएं कक्षा 7 की बताई गई हैं, जिनमें से एक छात्र दो दिन पहले ही विद्यालय में दाखिल हुई थी।

छात्राओं से घरों पर बेगारी कराने का आरोप
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दो दिन पहले ही दाखिल हुई छात्रा के मामले में एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिवार वालों ने विद्यालय स्टाफ पर आरोप लगाया की दो दिन पहले छात्रा को विद्यालय में दाखिल होने के कुछ ही देर बाद तैयार करके कुछ शिक्षिकाएं किसी अज्ञात स्थान पर ले गई थी। इस मामले में पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाईं। यह भी बताया गया है कि अक्सर विद्यालय स्टाफ की आवासीय विद्यालय में रहने वाली शिक्षिकाएं विद्यालय में रहने के बजाय भूनी गांव में अपने प्राइवेट मकान लेकर रह रही हैं। जहां छात्राओं से घर पर बेगारी कराई जाती है। इस तरह के गंभीर आरोप परिवार वालों ने अधिकारियों के सामने लगाए हैं।

बाहरी दीवार 10 फिट ऊंची, फिर कैसे खुला गेट
आवासीय विद्यालय से तीन छात्राएं आखिर लापता कैसे हो गई। सीसीटीवी कैमरे खराब बताए जा रहें हैं, जबकि गेट पर मौजूद महिला गार्ड ने दावा किया है कि सीसीटीवी चल रहें हैं। जबकि इसके उलट विद्यालय स्टॉफ ने पुलिस को दी जानकारी में कैमरे बंद होने की बात कही है। वहीं, विद्यालय की बाहरी दीवार करीब 10 फीट ऊंची है। और उस पर कांच भी लगा हुआ है। जिसके चलते दीवार फांदना संभव नहीं है। बावजूद उसके छात्राएं कैसे लापता हो गई।

डीएम डा.वीके सिंह का कहना है कि तीन छात्राओं के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। अधिकारी मौके पर जाकर जांच-पड़ताल में जुटे हैं। सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि कस्तूरबा विद्यालय से तीन बच्चियां लापता हैं। सभी कक्षा 7 में पढ़ती हैं। इनके पास दो दिन पहले कोई मोबाइल मिला था। इसी को लेकर शिक्षक ने डांटा था। संभव है इसी के चलते स्कूल से गई हों। तलाश में पुलिस टीम और सर्विलांस टीम को लगाया है।

Share.

About Author

Leave A Reply