Monday, June 16

सरधना में दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष, पथराव में कई घायल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 जून (प्र)। सरधना के मुहल्ला जोगियान में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद पथराव हो गया। जिसमें कई घायल हो गए। वहीं, सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष को समझा बुझाकर शांत किया। लेकिन, वह नहीं माने और सड़क पर ही बैठ कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुहल्ला जोगियान निवासी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश अपनी किराना की दुकान पर बैठा था। तभी आरोपित पड़ोसी आए और मारपीट शुरू कर दी। वहीं, आरोपितों ने जमकर पथराव भी किया। इसके बाद बीच-बचाव में आए परिवार के रोहताश पुत्र महावीर, सागर पुत्र सतीश, सतीश पुत्र हरिचंद, सतपाल पुत्र हंसराम, कौशल पत्नी सतपाल सहित कई घायल हो गए।

उधर, सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तभी आरोपित फरार हो गए। जिस पर पीड़ित परिवार जमीन पर बैठ गया और आरोपितों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ लग। हालांकि, इस दौरान पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देती रही। लेकिन, वह अपनी मांग पर अड़े रहे।

बता दें कि मुहल्ला जोगियान निवासी रामकिशन पुत्र पलटू ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात उसका पुत्र पवन अपने मोहल्ले के लोगों के साथ मेरठ एक बरात में गया था। बरात जाने से पूर्व मुहल्ले के ही एक युवक से पुरानी रंजिश को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। आराेप है कि बारात से वापस लौटते ही देर रात करीब एक बजे आरोपित पक्ष के लोग उनके घर में घुस आए और उनके पुत्र पवन के साथ मारपीट कर दी थी। बचाव में आई घर की महिलाओं से भी अभद्रता की थी।
उस दौरान पड़ोसी वरुण पुत्र सतपाल ने बीच-बचाव की कोशिश की थी। जिस पर आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट कर उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी। इसके बाद शोर सुनकर मुहल्ले के लोगों के आने पर आरोपित धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। वहीं, दूसरे पक्ष के विशाल पुत्र नानक ने भी थाने में तहरीर दी है।
बताया कि पवन पक्ष के लोगों ने उसके भाई से मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Share.

About Author

Leave A Reply