Thursday, October 30

त्योहारों को लेकर रूट डायवर्जन प्लान आज से 23 अक्टूबर तक लागू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 अक्टूबर (प्र)। त्योहारों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान को 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक लागू कर दिया है। इस दौरान रोडवेज बसों के लिए अलग रूट दिया गया है, जबकि भारी वाहनों को आने जाने के लिए अलग रूट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों के आसपास लाइटिंग और मेला लगने के कारण भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से 24 घंटे बंद रखा जाएगा। इसके अलावा शहर में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। आबूलेन बाजार और सेंट्रल मार्केट में सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। इस व्यवस्था को लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की 25 टीमों को लगाया गया है। हर टीम में दो-दो टीएसआई समेत काफी टीम लगाई गई है। ड्यूटी चार्ज भी बना लिया गया है और पुलिस लाइन से भी फोर्स दिया गया है।

दिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली डिपो जाने के लिए व्यवस्था: दिल्ली गाजियाबाद से भैंसाली डिपो आने के लिए रोडवेज बसों को परतापुर इंटरचेंज से एनएच-58 होकर रोहटा फ्लाइओवर के नीचे से तेज विहार होकर डिपो फाटक से औघड़नाथ मंदिर के पास मूक-बधिर स्कूल के पास से जली कोठी से निकाल कर भैंसाली डिपो भेजा जाएगा। इसी रूट से वापस जाएंगे।

भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान
● मुजफ्फरनगर रुड़की से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाना है, ऐसे भारी वाहन जीरो माइल से कमिश्नरी आवास होकर जेलचुंगी और यूनिवर्सिटी से आगे जाएंगे।
● गढ़ की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें मुजफ्फरनगर शामली और बागपत जाना है, उन्हें तेजगढ़ी से जेलचुंगी होकर कमिश्नर आवास होते हुए जीरो माइल से आगे निकाला जाएगा।
● गढ़ से आने वाले और बागपत जाने वाले वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से आगे निकाले जाएंगे।
● बागपत से आने और गढ़मुक्तेश्वर जाने वाले वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से पीवीएस रोड पर निकाला जाएगा।

ये रहेगी शहर में व्यवस्था
● जीरो माइल चौराहे से बेगमपुल, भैंसाली बस डिपो और हापुड़ अड्डे के लिए सभी प्रकार के भारी वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे।
● कोऑपरेटिव चौराहा से पीएल शर्मा रोड होकर बेगमपुल जाने वाले रास्ते पर कारों और चौपहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया।
● खैरनगर चौराहे से खैरनगर बाजार, वैली बाजार चौराहे की ओर कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
● घंटाघर से वैली बाजार चौराहे की ओर हर वाहन प्रतिबंधित रहेगा।
● ब्रह्मपुरी चौराहा, प्याऊ चौराहा, शिव चौक पत्थर वालान से कबाड़ी बाजार और सर्राफा बाजार की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
● शहर कोतवाली से सर्राफा मार्केट जाने के लिए सभी चार पहिया वाहन को प्रतिबंधित किया गया है।
● एल-ब्लॉक चौकी से हापुड़ अड्डे की ओर आने वाले रास्ते पर सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
● बेगमपुल से बच्चा पार्क तक और भैंसाली अड्डे से बेगमपुल तक सभी रोडवेज, सिटी बसों का आवागमन बंद रहेगा।
● कंकरखेड़ा में शिवचौक से बाजार की ओर भारी-व्यवसायिक वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा।
● मलियाना पुल के नीचे किशनगंज यूटर्न तक सभी वाहनों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा।
● शारदा रोड पर ब्रह्मपुरी चौराहा, सर्राफा बाजार वैली बाजार, लाला बाजार में भी भारी वाहन प्रतिबंधित।

हरिद्वार-मुजफ्फरनगर से आने वाली बसों के लिए व्यवस्था
● हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से आने वाले वाली रोडवेज बसों को जादूगर चौराहे से रजबन बाजार होकर नैनसी चौराहे से औघड़नाथ मंदिर से बालाजी मंदिर होकर एसडी सदर स्कूल के सामने से भैंसाली डिपो भेजा जाएगा। इसी रूट से वाहन वापस भी जाएंगे।
● मुजफ्फरनगर और हरिद्वार से आने वाली रोडवेज बसें सीधे औघड़नाथ मंदिर से सीधे आगे जाकर मूक-बधिर स्कूल रोड से एमपीएस गर्ल्स स्कूल जाकर वहां से गुरुतेज बहादुर स्कूल के सामने से जली कोठी पहुंचेगी और भैंसाली डिपो आएगी।

सोहराब गेट बस अड्डे से भैंसाली डिपो जाने के लिए रूट
सोहराब गेट बस अड्डे से भैंसाली बस अड्डे जाने वाली बसों को गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहा होकर सूरजकुंड पुलिया से सर्किट हाउस से साकेत चौराहा और वहां से बाउंड्री रोड होकर रजबन से औघड़नाथ मंदिर से सदर थाने के सामने से निकाला जाएगा। यही रूट वापस आने का रहेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply