Sunday, December 22

अवध बस अड्डे से 6.50 लाख के टिकट गायब, घोटाले में शामिल 3 कर्मचारी सस्पेंड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 25 सितंबर। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित अवध बस डिपो में एक बड़ा टिकट घोटाला सामने आया है. यूपीएसआरटीसी के बसों में टिकटों की चोरी का बड़ा मामला प्रकाश में आने के बाद अफसर भी सकते में है. यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि वैसे तो यूपीएसआरटीसी की बसों में ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए टिकट बनाया जाता है, लेकिन कुछ मैन्युअल टिकट भी रखे जाते हैं, ताकि अगर मशीन गड़बड़ हो या किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो इन्हीं मैन्युअल टिकट को यात्रियों को दिया जा सके.

जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई को मैन्युअली टिकट की 10 गड्डियों के को गायब किए जाने की सूचना मिली है जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपये थी। फिलहाल मामले की जांच बैठा दी गई है. तीन कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया गया है. अग्रिम जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मामला प्रकाश यूपीएसआरटीसी की कमाई घटने के बाद सामने आया है. हर महीने अपना कमाई का पूरा ब्यौरा जमा करने वाले कंडक्टरों और ड्राइवर की जब जांच की गई तो मालूम यह पड़ा कि अगस्त महीने में कमाई घटी है. इसके बाद मैन्युअल टिकटों की गिनती की गई जो तय संख्या से कम मिली. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

6 सितंबर को मामले में जांच बिठाई गई और जांच रिपोर्ट में सामने आया कि उसी दिन टिकट गायब हुए. 29 जुलाई को तीन कर्मचारी जहां तैनात थे वहां पर रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने जांच में दो बस परिचालकों दिनेश कुमार श्रीवास्तव और अनुज मिश्रा के साथ ही साथ लिपिक राजेश श्रीवास्तव को दोषी पाया और इन्हें निलंबित कर दिया. इसके साथ ही बैग कक्ष प्रभारी मधु श्रीवास्तव की लापरवाही सामने आने के बाद उनसे भी जवाब तलब किया गया है.

Share.

About Author

Leave A Reply