Sunday, December 22

अलमासपुर में देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी, 4 महिला समेत 8 गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुजफ्फरनगर 30 सितंबर। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि गत दिवस सूचना मिली थी कि अलमासपुर स्थित बर्फखाने वाली गली में एक मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है। एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ मंडी हेमन्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एएचटीयू प्रभारी डीएम सिंधू ने मकान पर छापेमारी की। मकान से छापेमारी के दौरान चार महिलाएं व चार पुरुष पकड़े गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं में मकान मालकिन भी शामिल है। वही देह व्यापार का धंधा चला रही थी।

पुलिस पकड़ी गई चारों महिलाओं समेत सभी आरोपियों को लेकर थाने पर आ गई। उन्होंने बताया कि पकड़ी महिलाओं और अंकित निवासी शेरनगर, धर्मेन्द निवासी रहमतपुर थाना भोपा, रमन निवासी बिलासपुर व दिवाकर निवासी खतौली के खिलाफ थाने पर अनैतिक देह व्यापार की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सूत्रों के अनुसार इस प्रकार के मामले नईमंडी थाना क्षेत्र में कई जगह पर हो रहे है, जब भी उक्त महिलाओं के खिलाफ कोई व्यक्ति आवाज उठाता है, तो उक्त महिलाओं की पुलिस में पैंठ इतनी है, कि उल्टा शिकायतकर्ता को ही झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया जाता है।

Share.

About Author

Leave A Reply