मेरठ 17 जुलाई (प्र)। शहर के विकास के लिए 2164 करोड़ से बनने वाले सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) को शासन ने मंजूरी दे दी है। इसे 2042 के अपेक्षित संसाधनों के मद्देनजर बनाया गया है, जिस पर शासन ने इसे शॉर्ट टर्म पॉलिसी के तहत अमल में लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को त्वरित लाभ मिल सके।
इसके तहत बताया गया है कि रैपिड रेल, मेट्रो, गंगा एक्सप्रेसवे, फ्रेट कॉरीडोर, शहर के चारों ओर विछ रहा हाईवे का जाल शहर के विकास को पंख लगा रहा है। बागपत रोड पर पांचली में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर का प्रस्ताव भले ही डंप हो गया हो, लेकिन महायोजना में नए औद्योगिक हब की संभावनाओं को देखते हुए तीन ट्रांसपोर्टनगर प्रस्तावित किए गए हैं।
इसके तहत हस्तिनापुर, मवाना, लावड़, सरधना आदि में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र चिह्नित किया गया है।
औद्योगिक विकास पर जोर बढ़ेगा उत्पादन व रोजगार
शहर के विकास के लिए सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी (यूएमटीसी) ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जो 2164 से बनेगा इसमें मौजूदा आबादी 24.15 का आकलन करते हुए साल 2042 में अपेक्षित संसाधन और मौजूदा स्थिति के तहत यातायात, ट्रांसपोर्ट रोड सेफ्टी, उपलब्धता का खाका खींचा गया है। बैंडबाजा ब खेल उद्योग के साथ ही निर्माण इकाइयां और स्मॉल इंडस्ट्री को बढ़ाने की रूपरेखा खींची गई। इसमें एग्रो बेस्ड यूनिट, कॉटन टेक्सटाइल्स, रेडीमेड कपड़े, फर्नीचर, शुगर इंडस्ट्रीज, पेपर मिल, मिनरल, मेटल इंजीनियरिंग आदि उद्योगों को भी शामिल किया गया इन सभी उद्योग और इंडस्ट्री में होने वाला 30 हजार 205 टन का उत्पादन 2042 में बढ़कर 64 हजार 111 टन होने की संभावना है।
इस तरह होगा सीएलपी पर काम
रोड नेटवर्क के लिए 1480 करोड़ रुपये से 110 किमी. मार्ग का निर्माण।
130 करोड़ की लागत से 8 ट्रक टर्मिनल, लॉजिस्टिक पार्क व वेयरहाउस बनेंगे
530 करोड़ से दो मॉडल लॉजिस्टिक पार्क व लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण
12 करोड़ से 5 इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम मेजर स्थापित होंगे
12 करोड़ से कम उत्सर्जन क्षमता के दो जोन विकसित होंगे
हापुड़ रोड, दौराला में बनेंगे लॉजिस्टिक पार्क
ट्रांसपोर्ट नगर में रोजाना 12 हजार ट्रक की आवाजाही होती है। यहां सड़क पर ट्रक खड़े रहते हैं, डिजाइन पार्किंग की कमी, सड़कों की खराब स्थिति तथा टीपी नगर के शहर के बीचोंबीच होने पर भी ऐतराज जताया गया है मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के तहत टीपी नगर में 39.06 हेक्टेयर, दौराला में दो हिस्सों में 38.5 तथा 46.2 हेक्टेयर में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने और वेयरहाउस बनाने का प्रस्ताव है। ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 135.37 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता वर्ष 2042 में बताई गई है।