Sunday, December 22

23 जुलाई से चार अगस्त तक मेरठ से होकर जाएगी पंजाब जाने वाली ट्रेनें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 जुलाई (प्र)। लखनऊ रेलवे मंडल के रोजा जंक्शन पर वार्ड के निर्माण के चलते फिर से बिहार से अमृतसर जाने वाली कई ट्रेनों को वाया मेरठ चलाया जाएगा। इससे मेरठ-सहारनपुर मार्ग पर चलने वाली नियमित ट्रेनें प्रभावित होंगी। जो अपने निर्धारित समय से देरी से चलेगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी 23 जुलाई से ही 4 अगस्त तक नौचंदी एक्सप्रेस भी वाया खुर्जा- कानपुर होकर चलाई जाएगी।

रोजा जंक्शन पर काम के चलते 23 जुलाई से छह अगस्त तक बिहार से पंजाब जाने वाली अधिकांश ट्रेनों को वाया कानपुर, खुर्जा, मेरठ, सहारनपुर चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के चलने के कारण मेरठ-सहारनपुर मार्ग की नियमित ट्रेन प्रभावित होगी।
यहां की ट्रेन देरी से आएगी। दरभंगा से अमृतसर तक चलने वाली ट्रेन को 23 जुलाई से चार अगस्त तक वाया लखनऊ-कानपुर-खुर्जा मेरठ-सहारनपुर होकर चलाया जाएगा। सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14603-14604 को 24 जुलाई से दो अगस्त तक वाया मेरठ होकर निकाला जाएगा।

दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग कल प्रभावित रहेगा
उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन में बड़ीत कासमपुर खेड़ी के बीच रेलवे लाइन पर कार्य के कारण 18 जुलाई बृहस्पतिवार को ब्लॉक लिया जाएगा। इस दिन दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 04019/04020 दिल्ली जंक्शन- शामली अप और डाउन में रद रहेगी। ट्रेन संख्या 04430 सहारनपुर- दिल्ली को शामली तक चलाया जाएगा यह शामली से दिल्ली के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 04521 दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर को भी शामली तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन भी शामली दिल्ली के बीच रद रहेगी। इसके अलावा 14305/14306 दिल्ली जंक्शन- हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन अप और डाउन में शामली के बजाए वाया शाहदरा, गाजियाबाद, मेरठ, टपरी से होकर जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply