मेरठ 30 जून (प्र)। मेरठ-मुजफ्फरनगर, हरिद्वार के बीच एनएच-58 पर भारी वाहनों के लिए 30 जून की आधी रात से सफर थोड़ा महंगा हो जाएगा। 30 जून की रात 12 बजे से एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की नई दरें लागू हो जाएंगी। हालांकि इस बार भी स्थानीय वाहनों के टोल में कोई वृद्धि नहीं की गई है। भारी वाहनों का टोल पांच से 10 रुपये बढ़ा दिया गया है। एनएचएआई ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
टोल सुरक्षा अधिकारी मनिन्दर विहान ने बताया कि भारी वाहनों में बस-ट्रक के लिए अब टोल दरें 395 से बढ़ाकर 400 कर दी गई हैं। इसके अलावा भारी निर्माण मशीनरी और अर्थ मूविंग वाहनों के लिए दरें 635 से 645 कर दी गई है। कार, जीप जैसे चौपहिया वाहनों का टोल 110 रुपये से बढ़ाकर 115 रुपये किया गया है। हल्के व्यवसायिक वाहनों का टोल 195 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये किया गया है। स्थानीय वाहनों का टोल पूर्ववत 25 रुपये और स्थानीय वाणिज्यिक वाहनों का टोल पूर्ववत 55 रुपये ही रखा गया है। इस तरह एनएच-58 के सिवाया टोल पर शुल्क पांच रुपये से 10 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। टोल की नई दरें 30 जून की आधी रात अर्थात एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगी।
सिवाया टोल की नई दरें
वाहन वर्तमान शुल्क नई दरें
चार पहिया 110 115
हल्के व्यवसायिक 195 200
बस-ट्रक 395 400
भारी वाहन 635 645
स्थानीय वाहन (निजी) 25 25
स्थानीय व्यवसायिक 55 55
स्थानीय निजी वाहनों का नहीं बढ़ा टोल
मेरठ-मुजफ्फरनगर एनएच-58 स्थित सिवाया टोल से गुजरने वाले स्थानीय वाहनों का टोल शुल्क लगातार दूसरे साल भी नहीं बढ़ाया गया है। स्थानीय निजी वाहनों का टोल 25 रुपये ही रखा गया है, जो स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत है।