Tuesday, October 15

दो दोस्तों को ट्रक ने 50 मीटर घसीटा, एक की मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 अक्टूबर (प्र)। बहसूमा थाना क्षेत्र में बटावली मार्ग पर रविवार दोपहर बाइक सवार दो दोस्तों को हाईवे निर्माण में लगे आरसीसी मिक्सर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक करीब 50 मीटर तक दोनों को बाइक समेत घसीटकर ले गया। बाइक चला रहे मुजफ्फरनगर के जिले के युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे युवक को गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर मेरठ-पौड़ी हाईवे जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे बाद की जद्दोजहद के बाद निर्माण कंपनी ने 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया तो ग्रामीण शांत हुए।

मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव नंगला खेपड़ निवासी सनोज उर्फ गुल्लू (32) रविवार दोपहर अपने दोस्त शाहपुर गांव निवासी कृष्णपाल के साथ बाइक पर बहसूमा से घर लौट रहा था। बटावली मार्ग पर इन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने पर सनोज और कृष्णपाल के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हंगामा किया। करीब ढाई घंटे चले हंगामे के बाद शाम पांच बजे ग्रामीण घटनास्थल से शव उठाकर आधा किमी दूर मेरठ पौड़ी हाईवे पर ले आए और जाम लगा दिया। ग्रामीण पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और हाईवे निर्माण कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। सीओ मवाना अभिषेक पटेल न्यायिक तहसीलदार मवाना जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। शाम करीब साढ़े सात बजे परिवार को आर्थिक मदद के आश्वासन पर ग्रामीण माने। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी चालक को तलाश किया जा रहा है।

हंगामे के कारण लगा जाम
मेरठ-पौड़ी हाईवे पर जाम लगने से वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उन्हें वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना पड़ा। पुलिस ने यातायात डायवर्ट करते हुए रामराज की तरफ से आने वाले हस्तिनापुर की तरफ से निकाला। बहसूमा की ओर से जाने वाले कुछ वाहनों को नहर की तरफ से और कुछ वाहनों को कस्बे से निकाला।

Share.

About Author

Leave A Reply