Saturday, December 21

देश में पांचवा सबसे प्रदूषित शहर मेरठ, गंगानगर सबसे प्रदूषित इलाका

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 अक्टूबर (प्र)। पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने से एनसीआर की हवा प्रदूषित होती जा रही है। रविवार को शहर का एक्यूआई स्तर बढ़कर 231 पहुंच गया। देश के 241 शहरों में प्रदूषण को लेकर की गई मॉनीटरिंग में मेरठ पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर प्रदूषित शहरों की गिनती में शामिल रहे। मेरठ का एक्यूआई 135 से बढ़कर रविवार को 231 के स्तर पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा हालात गंगानगर के खराब रहे। यहां एक्यूआई का स्तर 168 से बढ़कर 329 पर पहुंच गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। प्रदूषण पर काबू पाने के लिए इस बार सितंबर में ही ग्रेप सिस्टम लागू कर दिया था, लेकिन पंजाब, हरियाणा में पराली जलाए जाने से हवा की सेहत अभी से खराब होने लगी है।

शहर में भी जगह-जगह कूड़ा जलाए जाने से प्रदूषण बढ़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में विफल साबित हो रहे हैं। पड़ोसी जिला मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित शहरों की गिनती में शामिल किया गया, यहां एक्यूआई का स्तर 277 पर पहुंच गया। गाजियाबाद में 264 स्तर के साथ दूसरे स्थान पर रहा। मेरठ शहर के जयभीमनगर में 174, गंगानगर में 329, पल्लवपुर में 191, दिल्ली रोड 221, बेगमपुल 215 एक्यूआई दर्ज किया गया।

रात में बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप अक्तूबर के बीतने के साथ ही रात में ठंड का असर होने लगा है। दिन का तापमान अभी भी 35 डिग्री के आसपास बना हुआ रात का तापमान कम होने से ठंड का अहसास बढ़ने लगा है। रविवार को दिन का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अक्तूबर के अंत में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा।

हृदय रोगी रहें सावधान
दीपावली से पहले एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर की हवा प्रदूषित होने से शहरवासियों की सेहत पर भी इसका असर होने की आशंका बढ़ गई है। ठंड का असर बढ़ते ही शहर में स्मॉग की चादर का प्रकोप भी बढ़ेगा, जिस कारण सबसे अधिक हृदय रोगी, दमा रोगी, बच्चों व बुजुर्गाे पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply