मेरठ 27 अगस्त (प्र)। 10 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में बुधवार को एक चीनी महिला और एक पुरुष को मेरठ कोर्ट में पेश किया गया। महिला एलिस ली उर्फ ली तेंगली नोएडा की टीवी स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में सिक्योरिटी कैशियर है। गलत कैटेगरी में जीएसटी देकर उसने 10 करोड़ से ज्यादा का टैक्स बचाया है।
महिला को मंगलवार रात ही पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया था। मेरठ कोर्ट में पेशी पर लाया गया तो उसने काफी बवाल और हंगामा कर दिया। पुलिस कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की। कुछ लोगों को धक्का दे दिया।
महिला कोर्ट में शोर मचाने लगी। अंग्रेजी में कहती रही- मुझे छोड़ो… चीनी होने के कारण गलत फंसाया गया है। पुलिस कर्मियों ने उसे रोका, तो कहा- खामोश। महिला लगातार चीनी और अंग्रेजी भाषा में डांटती रही। मेरठ की स्पेशल सीजेएम दुर्गेश नंदिनी की कोर्ट में केस सुना जा रहा है। चीनी महिला 2019 में चीन से नोएडा में बिजनेस वीजा पर आई थी।
सरकारी वकील लक्ष्य सिंह ने बताया- नोएडा में टेंटेक लेड डिस्प्ले नाम की टीवी स्क्रीन मैनुफैक्चरिंग कंपनी है, जो विजुअल डिस्प्ले यूनिट बनाती है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय कुमार और चीनी महिला एलिस ली उर्फ ली तेंगली सिक्योरिटी कैशियर है। इन्होंने 2020 से लगातार जीएसटी की चोरी की। 18 प्रतिशत जीएसटी को फर्जी दस्तावेज दिखाकर केवल 8 प्रतिशत का भुगतान किया जा रहा था। इंटेलिजेंस की टीम ने ये चोरी पकड़ी थी। इसके बाद नोएडा में मुकदमा दर्ज हुआ।
रात से महिला को मेरठ के महिला थाने में रखा गया, जहां उसने खाने के लिए चिकन मांगा। महिला के लिए ऑनलाइन चिकन मंगाया गया। इतना ही नहीं, थाने में आरओ पानी गिलास में दिया गया तो उसने मना कर दिया। ब्रांडेड कंपनी के पानी मंगाकर पी रही है। महिला अपने मन की चीजें ही खा-पी रही।
इस कंपनी टेंटेट में 51प्रतिशत का शेयर भारतीय व्यक्ति विनय का है, उसे भी अरेस्ट किया है। इसके बाद 49प्रतिशत का शेयर दो चाइनीज डायरेक्टर हू ली और टैंग काई का है। ये कंपनी नोएडा के बैंगमेंस पार्क में है।
सितंबर 2021 में भी इस चीनी महिला एलिस ली उर्फ ली तेंगली को हवाला कारोबार के मामले में यूपी एटीएस ने पकड़ा था।