Friday, August 29

लिंक रोड की अड़चन दूर, नए सर्किल रेट से मिलेगा मुआवजा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अगस्त (प्र)। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे रोड लिंक मार्ग का रास्ता खुलने की राह आसान हो गई है। रास्ते में अड़चन बने प्लाट मालिक के मुआवजे की राशि को मेडा ने परिचालन बोर्ड में रखकर मेंबरों के साइन करा लिए हैं। दो या तीन दिन में प्लाट मालिक के नाम मेड़ा नए सर्किल रेट से मुआवजे का चेक बना देगा। मेडा प्लाट की रजिस्ट्री अपने नाम करवा लेगा। पहले चरण में प्लाट से आठ मीटर का रास्ता खोला जाएगा। जिससे वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।

लिंक रोड रेलवे रोड पर मंदिर के सामने से मार्ग शुरू हो रहा है, जो जैन नगर और दशमेश नगर के मकानों के पीछे के दरवाजों को बंद करने के लिए लगभग तीन फीट ऊंची दीवार का निर्माण किया गया है। दूसरी ओर सेना की कॉलोनी है। लिहाजा इस ओर 12 फीट ऊंची दीवार बनाई गई है। जिसके उपर तार भी लगाए गए हैं। ऐसे में कैट जाने के लिए मेट्रो प्लाजा डीएन कॉलेज चौराहे का चक्कर काटकर नहीं जाना पड़ेगा। 11.5 मीटर चौड़े और 900 मीटर लंबे इस मार्ग के बनने से लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। लिंक रोड के लिए बाधा बना आशीर्वाद अस्पताल के लिए मुआवजा बोर्ड बैठक में भी तय हो गया है। अस्पताल संचालक ने पुराने सर्किल रेट से मुआवजा लेने से इंकार कर दिया। जांच समिति ने रेलवे रोड लिंक मार्ग खोलने के लिए प्लान तैयार किया। रास्ता दो चरणों में तैयार होगा। पहले चरण में प्लाट से आठ मीटर का रास्ता निकाला जाएगा। लिंक रोड को चालू कर दिया जाएगा। जिससे वहां से लोगों का आना जाना शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में अस्पताल संचालक 6.7 मीटर का हिस्सा स्वयं क्षतिग्रस्त करेगा। इसके बाद सात मीटर का रास्ता मिल जाएगा। इसके बाद वहां से बड़े वाहन भी निकलना शुरू होंगे।

सर्किल रेट से मुआवजे के लिए हरी झंडी
मेडा ने रास्ते को जल्द से जल्द खोलने के लिए प्लाट मालिक के लिए मुआवजे की फाइल को परिचालन बोर्ड बैठक में रख दिया। मुआवजे की फाइल पर अधिकतर मेंबरों ने साइन कर दिए है। जिससे प्लाट मालिक को नए सर्किल रेट से दोगना मुआवजे का चैक दिया जाएगा मेडा अपने नाम प्लाट की रजिस्ट्री कराएगा। इसके साथ रास्ते को खोल दिया जाएगा आशीर्वाद अस्पताल संचालक डॉ. प्रदीप बंसल का कहना है कि मुआवजे की बात तय हो गई है। पहले चरण में प्लाट से 8
मीटर का रास्ता खुलेगा। इसके बाद उन्हें भी नए सर्किल रेट से मुआवजा दिया जाएगा। वह भी अपना निर्माण क्षतिग्रस्त कर देंगे।

79 हजार प्रति गज के हिसाब से मिलेगा मुआवजा
रेलवे रोड मार्किट का नए सर्किल रेट 79 हजार रुपये हैं नियम के मुताबिक उन्हें 79 हजार के डबल सर्किल रेट 1 लाख 58 हजार गज के हिसाब से प्लाट की जमीन का मुआवजा मिलेगा। शासनादेश के अनुसार मेडा प्लाट मालिक को चैक सौंपेगा इसके बाद मेडा अपने नाम प्लाट की रजिस्ट्री कराएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply