Wednesday, March 12

यूपी DGP ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइंस, नई परंपराओं पर रोक; आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट पर होगी तुरंत कार्रवाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 11 मार्च। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने होली को लेकर राज्यभर में कड़े पुलिस प्रबंध और सुरक्षा-व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं. सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं.

त्योहारों के दौरान किसी भी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी कार्यक्रम पारंपरिक रूप से ही आयोजित होंगे.

संवेदनशील इलाकों में स्थित होलिका दहन स्थलों का वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निरीक्षण करेंगे. वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और अग्निशमन दलों को अलर्ट रखा जाए.

विगत वर्षों में होली के दौरान हुए विवादों और दर्ज मामलों की समीक्षा कर, अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.

पुलिस बल को संगठित कर क्यूआरटी (QRT) टीमें बनाई जाएं और उन्हें दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ तैनात किया जाए.

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, जुलूस मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाए.

जुमे की नमाज और होली एक ही दिन पड़ने के कारण धार्मिक गुरुओं, आयोजकों एवं शांति समितियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक कर संभावित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए.

सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी रखी जाए. आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जाए.

त्योहार के दौरान अवैध जहरीली शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. आबकारी विभाग के साथ समन्वय बनाकर छापेमारी की जाए और शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए. अस्पतालों को अलर्ट पर रखा जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. 108 एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा. आवश्यकता पर अतिरिक्त एंबुलेंस तैनात की जाएगी. बाजारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में नियमित गश्त की जाएगी.

कमिश्नरेट और जनपदों में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर जोन/सेक्टर योजना के तहत पुलिस बल तैनात किया जाएगा. दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. दंगा निरोधक उपकरणों की गुणवत्ता व उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वे इन आदेशों का सख्ती से पालन करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Share.

About Author

Leave A Reply