Friday, August 1

छात्राओं से छेड़छाड़ के विरोध पर वैन चालक को बेरहमी से पीटा, 20 सेकेंड में 15 डंडे मारे; वीडियो वायरल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 जुलाई (प्र)। गंगानगर एल ब्लॉक में शुक्रवार दोपहर मनचलों ने दुस्साहसिक वारदात अंजाम दी। वैन को रुकवा कर छात्राओं से अश्लीलता की और विरोध करने पर चालक को बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने 20 सेकेंड में चालक को 15 बार डंडे मारे और घायल कर दिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव कराया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। चालक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

कसेरू बक्सर निवासी संजीव ईको वैन चलाता है। शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे संजीव ट्यूशन जाने वाली छात्राओं को वैन में लेकर मंगलपांडे नगर छोड़ने जा रहा था। गंगानगर एल ब्लॉक स्थित बद्रीनगर कॉलोनी में संजीव वैन लेकर पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार युवकों ने छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी कर दी। वैन चालक संजीव और युवकों के बीच कहासुनी हो गई। आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए बाइक को वैन के आगे लगाया और वैन रुकवा ली। छात्राओं पर फिर से अश्लील कमेंट किए और विरोध करने पर चालक संजीव को जमकर पीटा। एक आरोपी ने संजीव का गला दबा लिया और दूसने ने डंडा लेकर ताबड़तोड़ वार किए। आरोपियों ने 20 सेकेंड में संजीव पर 15 बार वार किए। मौके पर भीड़ जुट गई। इस दौरान शुरू में तो लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन दो युवकों ने बीच बचाव कराया। इसी बीच मौके पर मौजूद किसी युवक ने घटना की वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। बताया गया कि युवक शराब के नशे में थे। गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित संजीव को मेडिकल जांच के लिए भेजा।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किला परीक्षितगढ़ के चितवाना गांव निवासी शिवम त्यागी समेत चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देर शाम पुलिस ने वीसू नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी और वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। कार्रवाई कराई जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply