Monday, December 23

बद्दो गिरोह का बदमाश 50 हजार का इनामी विनय त्यागी गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 जून (प्र)। क्राइम ब्रांच की टीम ने 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी को गत दोपहर दिल्ली के कृष्णा नगर से गिरफ्तार कर लिया। पांच लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो से जुड़ा विनय तीन साल से फरार चल रहा था। उसने 2015 में अजय जडेजा गैंग के शूटर प्रवीण शर्मा और राजीव टर्री की हत्या की थी। विनय का प्रवीण के साथ एक बड़े कारोबारी से 45 लाख की वसूली के बंटवारे को लेकर विवाद एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से विनय त्यागी ब्रह्मपुरी के दोहरे हत्याकांड में वांछित चल रहा था। वह पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में छिपा था। ब्रह्मपुरी निवासी राजीव के भाई योगेंद्र भारद्वाज ने ब्रह्मपुरी थाने में विनय त्यागी और मोनू त्यागी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

हत्या कर काली नदी में फेंक दिए थे शव
24 अप्रैल 2015 को राजीव घर से आरटीओ आफिस निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। एक अधिवक्ता ने उनके परिवार को बताया था कि कुख्यात विनय त्यागी और मोनू त्यागी ने राजीव टूरी और प्रवीण शर्मा को अगवा करने के बाद गला दबाकर हत्या कर शव गढ़ रोड स्थित काली नदी में फेंक दिए थे। 30 जनवरी 2017 में देहरादून पुलिस ने विनय को अपहरण- लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस समय पूछताछ में विनय ने प्रवीण और राजीव की हत्या करना कुबूल किया था। ब्रह्मपुरी पुलिस ने 2017 में विनय त्यागी के बयानों का रिकार्ड देहरादून के प्रेमनगर थाने से मंगाया था। देहरादून से जमानत मिलने के बाद विनय व मोनू फरार हो गए थे।

16 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में रखा था कदम
विनय त्यागी उर्फ टिंकू ने 16 साल की उम्र में सहपाठी पर जानलेवा हमला किया था । जुवेनाइल कोर्ट से किशोर गृह भेज दिया गया। 1985 में वह शरद त्यागी के गिरोह में शामिल हो गया । खाईखेड़ी गांव ( थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर) निवासी सीएमएस से रिटायर्ड सेवाराम त्यागी के बेटे विनय पर कई शहरों में 46 मुकदमे दर्ज हैं। विनय ने गांव छोड़कर निशी त्यागी से शादी की और जागृति विहार में रहने लगा था । निशी त्यागी पुरकाजी से ब्लाक प्रमुख रह चुकी है।

Share.

About Author

Leave A Reply