मेरठ 04 अप्रैल (प्र)। लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में मामूली बात पर फायरिंग करना शगल बन गया है। बुधवार रात शादी में घुसने का विरोध करने पर फायरिंग की गई थी। इस मामले के आरोपित अभी पकड़े भी नहीं गए थे। अब गुरुवार को फिर चार दुस्साहसी युवकों ने मारपीट के बाद फायरिंग कर दी। आरोपितों ने एक वृद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी । वृद्ध के दोनों बेंटों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने पिता-पुत्रों पर पिस्टल से सरेआम फायरिंग कर दी। गोली वहां खड़े मोहल्ला निवासी युवक के सिर में जा लगी। घायल युवक को गंभीर हालत में हापुड़ रोड के एएस हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। थाने पर चारों आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।
श्यामनगर बीस फुटा रोड निवासी निवासी 70 वर्षीय शीशअली नमाज पढ़कर बेटे सलमान व अब्दुल समद के साथ घर आ रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के सलमान उर्फ कल्लू, जावेद, शाहरुख व इमरान ने शीशअली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। शीशअली नाटे कद के हैं। शीशअली दोनों बेटों ने विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। लोगों ने बीच बचाव कर दोनों का घर भेज दिया। कुछ देर बाद चारों आरोपित अपने स्वजन व साथियों संग आए और पिस्टल से फायरिंग कर दी। इससे भगदड़ मच गई। शीशअली, बेटे व अन्य स्वजन ने घर घुसकर जान बचाई।
तमाशाही अलीम पुत्र सलीम के सिर के ऊपरी हिस्से को चीरती गोली निकल गई। इससे हाहाकार मच गया। लोगों ने अपने दरवाजे बंद कर लिए। सूचना पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा लहूलुहान अलीम को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपित फरार हो गए। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी। घरों पर केवल महिलाएं मिली। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।