लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम की घटना को लेकर बीते दिनों वृहद स्तर पर चर्चा हुई। विपक्ष ने आरोपों की झड़ी लगाई तो पीएम ने हर बात का जवाब दिया। चर्चा काफी सकारात्मक रही। यह इस बात से सिद्ध होता है कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से प्रधानमंत्री बोले कि ट्रंप दे रहे हैं झूठे बयान तो सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि पड़ोसी देश से तो खतरा है ही चीन खतरनाक है। कई घंटे चली इस चर्चा में सपा सांसद डिंपल यादव का कथन काफी प्रभावित करने वाला रहा। उन्होंने अपने संबोधन में व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सब कुछ ठीक था तो पहलगाम आतंकी हमला कैसे हुआ। डिंपल यादव ने सेना के जवानों की प्रशंसा करते हुए यह मांग भी की कि इतनी बड़ी घटना होने के बावदूर सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं बढ़ाए गए। जबकि ऐसे वक्त सुरक्षा पर ही ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए था। सेना पर खर्च होने वाले बजट पर विस्तार से बोलते हुए उन्होंने उसे बढ़ाने की मांग की। कुल मिलाकर यूपी के मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव का संबोधन आत्मविश्वास से परिपूर्ण था। उन्होंने कम शब्दों में एक अच्छा संदेश देने में सफलता प्राप्त की।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
सेना की प्रशंसा करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की डिंपल ने की मांग
Share.