Monday, August 11

हादसे में पत्नी की मौत, मदद नहीं मिली तो लाश को बाइक पर बांधकर ले गया युवक, वीडियो वायरल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नागपुर 11 अगस्त। नागपुर से मध्यप्रदेश जाने वाले हाईवे का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर दिल कांप जाएगा। वीडियो 10 अगस्त यानी रविवार का है। एक आदमी अपनी पत्नी की लाश बाइक में बांधकर जा रहा है। हाइवे पर एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पति ने आते-जाते लोगों से मदद मांगी, मगर किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया। थक-हारकर वह शव को अपनी बाइक में लेकर निकल पड़ा। बताया जा रहा है कि युवक ने मृत पत्नी की डेड बॉडी के साथ 80 किलोमीटर तक हाईवे पर सफर किया।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना नागपुर-मध्य प्रदेश हाईवे पर देओलापार के पास हुई। देओलापार पुलिस को हाईवे पर दुर्घटना की सूचना मिली थी लेकिन उन्हें मौके पर कोई वाहन या व्यक्ति नहीं मिला। वीडियो में एक आदमी मोटरसाइकिल पर शव को बांधकर ले जा रहा था। पुलिस ने खुमारी टोल नाका के पास उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद हाईवे पुलिस ने यह वीडियो बना लिया। बाद में नागपुर पुलिस और हाईवे पुलिस ने मिलकर उसे उसके घर तक खोज निकाला। उसकी पहचान 36 साल के अमित बुमरा यादव के रूप में हुई। वह नागपुर के पास कोराडी पुलिस थाने के इलाके लोणारा का रहने वाला है।

पुलिस की जांच में पता चला कि अमित अपनी पत्नी ग्यारशी यादव के साथ करणपुर, लखनादोन, मध्य प्रदेश जा रहा था। रविवार दोपहर 2.30 बजे से 3.00 बजे के बीच देओलापार के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में ग्यारशी की मौके पर ही मौत हो गई और अमित घायल हो गया। मदद नहीं मिलने और भारी बारिश होने के कारण अमित ने अपनी पत्नी के शव को बाइक से बांधा और लोणारा वापस चला गया।

एसपी रूरल हर्ष ए पोद्दार ने कहा कि ग्यारस के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी। अडिशनल एसपी अनिल म्हस्के भी जांच की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply