अलीगढ़ 26 अगस्त। अलीगढ़ में फेसबुक पर लाइव आकर एक युवक ने जहर पी लिया। वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी, ससुराल वालों समेत कई लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है। वीडियो में युवक ने बोला- मेरी पत्नी और मेरे परिवार के जो लोग उसे लेने गए थे, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं अपनी पत्नी को किसी और के साथ रहते नहीं देख सकता हूं। मैं आत्महत्या कर रहा हूं।
मामला खैर तहसील क्षेत्र के टप्पल ब्लॉक के गांव जलालपुर का है। यहां रहने वाले संजय सिंह ने पत्नी के किसी और के साथ चले जाने पर जहर खा लिया। संजय ने अपनी ससुराल बिल खोरा गांव के पास गोमत चौराहे की दुकान से कीटनाशक दवाई खरीदी। इसके बाद हाईवे के किनारे खड़े होकर जहर पीने से पहले अपनी फेसबुक आईडी पर लाइव वीडियो बनाया।
पीड़ित पति संजय ने वीडियो में कहा कि पत्नी अनीता जो कि उसके चार बच्चों की मां है,गांव के ही एक अन्य बिरादरी के लड़के के साथ 6 अगस्त को कहीं चली गई थी जिसको सूचना के आधार पर उसके परिजनो ने उसे लड़के के साथ प्रयागराज से पकड़ लिया। परिवार के लोगो ने मारपीट कर उस लड़के को वहां से भगा दिया और पत्नी अनीता को लाकर उसके मायके में छोड़ दिया। अब वहीं परिवार के लोग और उसके ससुरालीजन उस पर अनीता को दोबारा अपने साथ रखने का दबाव बना रहे थे जिसके चलते आज उसने यह कदम उठा लिया।
पीड़ित संजय ने कीटनाशक का सेवन करने के तुरंत बाद अपने भाई जितेश को फोन कर बता दिया था की वह आत्महत्या कर रहा है। उसने कीटनाशक दवा खा ली है। वहीं संजय के भाई जीतेश ने इसकी जानकारी तत्काल डॉयल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और संजय को गंभीर हालत में खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। लेकिन उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
वही इस पूरे मामले में अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है। फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन-कौन जिम्मेदार हो सकता है और क्या कोई आपराधिक साजिश शामिल थी. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी या औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
संजय ने अपने फेसबुक लाइव वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी कि उनके परिवार या पत्नी के परिवार को परेशान न किया जाए, क्योंकि उनका कोई दोष नहीं है. उन्होंने अपनी पत्नी और कुछ अन्य लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.