Friday, August 29

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर 14 न्यायाधीशों का स्थानांतरण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

प्रयागराज,26 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में कार्यरत कुल 14 न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया गया है। यह निर्णय न्यायिक कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने तथा विभिन्न उच्च न्यायालयों में संतुलन स्थापित करने के उद्देश्य से लिया गया है। स्थानांतरित न्यायाधीश जल्द ही अपने-अपने नवनियुक्त उच्च न्यायालयों में कार्यभार ग्रहण करेंगे। कॉलेजियम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं-

न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति जे. निशा बानू : मद्रास हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति दिनेश मेहता एवं अवनीश झिंगन : राजस्थान हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति अरुण मोंगा : दिल्ली हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह : इलाहाबाद हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल : इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोलकाता हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति मनवेन्द्रनाथ राय : गुजरात हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश : इलाहाबाद हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति संदीप नटवरलाल भट्ट : गुजरात हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति चन्द्रशेखरन सुधा : केरल हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति तारा वितस्ता गंजू : दिल्ली हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति सुभेंदु सामंता : कोलकाता हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट

बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को केंद्र सरकार से बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आलोक अराधे और पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को प्रमोट कर शीर्ष अदालत भेजने की सिफारिश की है.
जस्टिस पंचोली, शीर्ष अदालत के जस्टिस बनने के बाद, अक्टूबर 2031 में जस्टिस जॉयमाल्या बागची के रिटायर होने के बाद देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बनने की कतार में होंगे.
इन 2 नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की अपनी पूर्ण स्वीकृत संख्या 34 हो जाएगी.

Share.

About Author

Leave A Reply