Thursday, July 31

योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम पद रहने का रिकॉर्ड तोड़ा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

विपक्ष चाहे कितने प्रयास कर ले लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी दलों को आजकल खुश होने का सबसे बड़ा मौका उपलब्ध हो रहा है क्योंकि बीती 25 जुलाई को पीएम मोदी इंदिरा गांधी के 4077 दिन के प्रधानमंत्री के कार्यकाल से आगे निकलकर 4078 दिन इस पद पर पूरा कर अब सबसे ज्यादा समय प्रधानमंत्री रहने का सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। इसी मामले में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं है। क्योंकि उप्र के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत का यूपी के सीएम पद पर रहने का आठ वर्ष 127 दिन का कार्यकाल के मुकाबले सीएम योगी अब तक आठ साल चार माह और 10 दिन का कार्यकाल पूरा कर उप्र के सीएम के पद पर सबसे ज्यादा दिन रहने वाले सीएम बन गए हैं जो भाजपाईयों और उनके सहयोगी दलों के लिए खुशी की बात तो कही जा सकती है। बताते चलें कि उन्होंने अपने इस गौरवशाली इतिहास के दिन की शुरूआत जनता दर्शन के साथ सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ का स्मरण कर की और जनसमस्याओं का समाधान कराया गया। बताते चलें कि इससे पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव 345 दिन अखिलेश यादव पांच साल नारायण दत्त तिवारी 314 दिन मुख्यमंत्री पद पर रहे। तो बसपा मुखिया मायावती भी चार बार इस पद पर रहीं। प्रदेश में एक दिन का सीएम रहने का रिकॉर्ड जगदंबिका पाल के नाम रहा। वह 31 घंटे तक सीएम के पद पर रहे। यह उपलब्धि भाजपाईयों और सहयोगी दलों के नेताओं के लिए बड़ी बात है क्योंकि इतने दिनों एक छत्र इस विशाल प्रदेश पर राज करना बड़ी बात तो है ही लेकिन योगी आदित्यनाथ तो अभी 2027 तक मुख्यमंत्री हैं और आगे क्या होगा वो भगवान को पता है।

(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply