Thursday, October 30

यूपी बोर्ड परीक्षा के 102 केन्द्रो की सूची में 12 नये विद्यालय शामिल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 दिसंबर (प्र)। यूपी बोर्ड की वर्ष – 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने छात्र आवंटन के साथ जिले के 102 केंद्रों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची में 12 नए विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।

बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं जो 12 मार्च तक चलेंगी। परिषद सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 102 केंद्रों की सूची छात्र आवंटन के साथ जारी कर दी है। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने इन केंद्रों को प्रस्तावित किया था। परिषद की वेबसाइट पर upmsp.edu.in पर यह सूची अपलोड भी कर दी गई है। सचिव सिंह ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों की सूची पर यदि कोई आपत्ति हो तो प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक साक्ष्यों के साथ विद्यालय की आइडी से अपना प्रत्यावेदन आनलाइन परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर छह दिसंबर को शाम छह बजे तक भेज सकते हैं। इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सूत्रों के अनुसार जिन विद्यालयों ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा कराने में असमर्थता व्यक्त की है। अथवा जहां पर फर्नीचर समेत अन्य व्यवस्थाएं नहीं है। उनकी जगह नए विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इन 12 नए विद्यालयों को बनाया परीक्षा केंद्र
सेंट थामस गर्ल्स इंटर कालेज मिशन कपाउंड बच्चा पार्क, जनता इंटर कालेज खेड़ा सरधना, मेरठ गर्ल्स इंटर कालेज हुमायूंनगर, जनता इंटर कालेज भूड़बराल परतापुर, चौधरी शीर खां इंटर कालेज हर्रा, आचार्य नाम सागर जैन इंटर कालेज सरधना, सुरेश देवी हेमचंद्र त्यागी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगानगर, परीक्षितगढ़ इंटर कालेज परीक्षितगढ़, एसएसएसएस इंटर कालेज रासना, जवाहर इंटर कालेज छोटा मवाना, सनातन धर्म इंटर कालेज कंकरखेड़ा एवं बीपी इंटर कालेज भराला शामिल हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply