Friday, October 31

दीपावली पर डिपो से चलेंगी 210 अतिरिक्त बसें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 अक्टूबर (प्र)। दीपावली के मद्देनजर मेरठ क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है। मेरठ से दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, अजमेर सहित कई प्रमुख रूट्स पर करीब 210 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। जिसमें मेरठ से दिल्ली 25 बसें, मेरठ- देहरादून 20 बसें मेरठ से कोटद्वार 25 बसें, मेरठ- शामली 30 बसें, मेरठ से नोएडा 25 बसें, मेरठ से हरिद्वार ऋषिकेश 35 बसें मेरठ से अम्बाला 3 बस, मेरठ से करनाल 1 बस, मेरठ से अजमेर 2 बस, मेरठ से जयपुर 2 बसें, मेरठ से लखनऊ 4 बस व मेरठ से गोरखपुर के लिए 4 बसों का संचालन होगा। इसके साथ ही मेरठ, बिजनौर, नोएडा, दिल्ली, हरिद्वार, हस्तिनापुर और शामली जैसे रूट्स पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार 24 घंटे बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। आरटीएस अधिकारियों के अनुसार त्योहार पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए स्टाफ भी तैनात किया गया है।

दीपावली विशेष प्रोत्साहन योजना 18 अक्टूबर से लागू
आगामी दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में परिवहन विभाग ने नियमित एवं संविदा चालकों-परिचालकों, डिपो कार्यशालाओं एवं क्षेत्रीय कार्यशालाओं में कार्यरत कर्मिकों, निगम के कार्यशालाओं के सीधे अनुबद्ध आउटसोर्स कर्मिकों हेतु दीपावली विशेष प्रोत्साहन योजना लागू करने की घोषणा की है।
यह योजना 18 से 30 अक्तूबर तक (कुल 13 दिवस) प्रभावी रहेगी। लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नियमित एवं संविदा चालक परिचालक, जो 12 या 13 दिन कार्य करेंगे उन्हें क्रमश न्यूनतम 3600 एवं 3900 किलोमीटर की औसत उपलब्धि पर 400 एवं 450 रुपये प्रति 100 किलोमीटर की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार 12 दिन कार्य करने वाले चालकों को अधिकतम 4800 रुपये तथा 13 दिन कार्य करने वालों को 5850 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।

वहीं डिपो एवं क्षेत्रीय कार्यशालाओं में कार्यरत निगम कर्मिकों तथा सीधे अनुबद्ध आउटसोर्स कर्मिकों को 2100 एवं 2500 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, चालकों- परिचालकों द्वारा 55 रुपये प्रति किलोमीटर से अधिक औसत उपलब्धि प्राप्त करने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी देय होगी। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रोत्साहन अवधि में किसी को भी अवकाश, साप्ताहिक विश्राम अथवा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने की अनुमति नहीं होगी। नियमित एवं संविदा कर्मिकों को प्रोत्साहन के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन पर अतिरिक्त पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply