Monday, June 16

यूपी में 27 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 23 मई। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग फेरबदल का क्रम जारी है। शुक्रवार को भी बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। नवीनतम जारी आदेशों में 27 उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है। इससे एक पहले गुरुवार को 25 पीपीएस अधिकारियों को तबादला किया गया था। आज जिन 27 उपाधीक्षकों का स्थानातंरण किया गया है। इनमें भ्रष्टाचार में दोषी रहीं दीपशिखा अहिबरन का नाम भी शामिल है। उन्हें गोंडा से इटावा ट्रांसफर किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात अशोक कुमार सिंह चतुर्थ को मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भेजा गया है। वे ढाई साल से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे।

इसके अलावा लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर के स्टाफ आफिसर राकेश प्रताप सिंह को कुशीनगर भेजा गया है। देवेन्द्र सिंह को कानपुर देहात से सुलतानपुर, अमित कुमार पाण्डेय को सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) वाराणसी से पीटीएस, जालौन भेजा गया है।\

जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें से कई पहले नक्सल प्रभावित, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों या मुख्यालय में विशेष डेस्क पर कार्यरत थे।
ट्रांसफर लिस्ट में सुरक्षा, इंटेलिजेंस, जेल, महानगर और फील्ड पोस्टिंग वाले अधिकारी शामिल हैं।
कुछ अधिकारियों को सीधी फील्ड पोस्टिंग मिली है, वहीं कुछ को मुख्यालय से जिला स्तर पर भेजा गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply