Saturday, July 5

बिजली बंबा बाईपास पर 35 अवैध निर्माण ध्वस्त, व्यापारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 अप्रैल (प्र)। बिजली बंबा बाईपास पर शुक्रवार को मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने रोड वाइंडिंग के अंतर्गत 35 अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। यहां चौड़ीकरण करने के लिए निशान लगाए थे। कार्रवाई के दौरान टीम का काफी लोगों ने विरोध किया। इसके चलते बिना पुलिस बल के पहुंची टीम वापस लौट आई। लोगों का कहना है कि बिना नोटिस के ही प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई शुरू की है। टीम यहां से जल्द शेष अतिक्रमण हटाएगी।

प्रवर्तन दल की उप प्रभारी धीरज यादव ने बताया कि बिजली बंबा बाईपास का चौड़ीकरण किया जाना है। ऐसे में रोड बाइंडिंग के तहत अतिक्रमण हटाने के लिए दो महीने पहले निशान लगाए गए थे। लोगों को भी सूचित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जुम्मे की नमाज के कारण मजिस्ट्रेट व धाना ब्रह्मपुरी का पुलिस बल प्राधिकरण की विशेष अभियान में उपस्थित नहीं हो पाए। ऐसे में लोगों ने विरोध किया, इसके चलते टीम 35 निर्माण ध्वस्त कर वापस लौट आई। उन्होंने बताया कि कुछ कॉलोनी की बाउंड्री वॉल के अलावा पेट्रोल पंप की दीवार और अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को चार जेसीबी के जरिए ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण हटाने के लिए फिर से थाना ब्रह्मपुरी पुलिस से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया जाएगा।

कार्रवाई पर भड़के व्यापारी, लगाया उत्पीड़न का आरोप
बिजली बंबा बाईपास चौड़ीकरण के लिए मेडा की कार्रवाई का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। संयुक्त व्यापार संघ और अन्य संगठनों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया आरोप लगाया कि एक तरफ 23.48 मीटर रोड बाइंडिंग के बाद 15 मीटर अतिरिक्त निर्माण को तोड़ दिया गया। जबकि दूसरी तरफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि दिल्ली रोड से हापुड़ की तरफ जाते हुए तिरुपति फिलिंग पाइंट, दूसरा सिटी फ्यूल और इसके अतिरिक्त किसानों की भूमि पर भी तोड़फोड़ की गई, जो पूर्णरूप से अनुचित थी। नियम अनुसार पूर्व में नोटिस देकर अवगत कराना चाहिए। संगठन इसका विरोध करेगा और आंदोलन भी किया जाएगा।

संगठन के महामंत्री संजय जैन ने कहा कि मेरठ विकास प्राधिकरण ने अनुचित कार्य किया है। इसके लिए शनिवार को संगठन की बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। उपाध्यक्ष तरुण गुप्ता ने कहा कि संगठन पदाधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। एक तरफ कोई कार्रवाई नहीं हुई दूसरी तरफ अंदर तक तोड़फोड़ की गई। नियम विरुद्ध कार्रवाई की गई है। संपूर्ण व्यापार संघ एकसाथ होकर एमडीए के खिलाफ खड़ा हो गया है। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के हित में आंदोलन करेंगे।
मेरठ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन ने बिजली बंबा पर चौड़ीकरण के नाम पर पेट्रोल पंप पर की गई कार्रवाई का विरोध किया।

Share.

About Author

Leave A Reply