Friday, August 29

यूपी में 5 आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, एम.के. बशाल बने डीजी होमगार्ड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 26 अगस्त। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर यूपी में आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। सोमवार को हुए तबादलों के क्रम में पांच सीनियर आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जिसमें आईपीएस एम.के. बशाल का भी नाम शामिल है। उन्हें डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस मुख्यालय में वेटिंग में चल रहे सत्येंद्र कुमार को भी नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जय नारायण सिंह मौजूदा समय में अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर के पद पर तैनात थे।

तबादलों के क्रम में 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार द्वितीय को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय यूपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक अभी सूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। उपेंद्र कुमार अग्रवाल अभी तक पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

2010 बैच के आईपीएस सत्येंद्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग आगरा के पद पर तैनाती मिली है। सतेंद्र कुमार को बीते जुलाई महीने में मेरठ पीटीसी से हटाकर डीजीपी मुख्यालय में अटैच किया गया था। पीएसी आगरा अनुभाग का पद पहले पूनम के पास था।
23 जुलाई को उन्हें पीटीसी मेरठ भेज दिया गया था, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं की भर्ती के लिए ट्रेनिंग चल रही है।

सीनियर आईपीएस एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक (DG) होमगार्ड के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी एमके बशाल मौजूदा समय में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Share.

About Author

Leave A Reply