Sunday, July 6

मंगतपुरम में रोज होगी 600 मीट्रिक टन कूड़े की छंटाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 अप्रैल (प्र)। लंबे समय के इंतजार के बाद मंगतपुरम में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने के कार्य का शुभारंभ हो गया। यह प्लांट बीस दिन में तैयार हो जाएगा। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दावा किया है कि 12 महीने में कूड़े का पहाड़ समाप्त हो जाएगा। प्लांट में हर रोज 600 मीट्रिक टन कूड़े की छंटाई की जाएगी।

शुभारंभ मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मंगतपुरम में प्लांट के शुभारंभ के बाद अब लोहिया नगर के कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने का तेजी से कार्य होगा। कूड़ा निस्तारण प्लांट का शुभारंभ ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, विधायक कैंट अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने किया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि मंगतपुरम में करीब 25 साल से कूड़ा डंप है। यहां की जनता परेशान थी। साल भर पहले मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से बात की गई थी। नौ करोड़ रुपये मिले थे। जेरोन इंजीनियरिंग कंपनी को ठेका दिया गया है। यहां पर 1.73 लाख टन कूड़ा होने का अनुमान है। 18 महीने में कूड़े का पहाड़ समाप्त करने का समय दिया गया है। लेकिन लक्ष्य 12 महीने में ही समाप्त करने का रखा गया है। ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कूड़ा प्रबंधन व निस्तारण हमारी प्राथमिकता में है। मंगतपुरम में प्लांट लग रहा है।

अब लोहिया नगर के कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने के लिए तेजी के साथ कार्य किया जाएगा। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि मेरठ को कूड़े की गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि कंपनी 30 टन प्रति घंटे की क्षमता का बैलेस्टिक सेपरेटर ट्रामल प्लांट लगाएगी। आठ से दस दिन में प्लांट तैयार हो जाएगा। मशीनें आ गई हैं। बीस दिन बाद प्लांट चालू हो जाएगा। प्लांट में कूड़े की छंटाई होगी। इससे आरडीएफ (प्लास्टिक कचरा) निकलेगा जो सीमेंट व पावर जनरेशन कंपनियों को बेचा जाएगा। आरडीएफ बेचने का कार्य भी कंपनी करेगी। कंपोस्ट व ईंट-पत्थर का उपयोग कंपनी करेगी। कंपनी से 283 रुपये प्रति टन के हिसाब से अनुबंध हुआ है। अनुमान है कि पूरा कचरा खत्म होने में 4.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कूड़ा समाप्त होने पर मंगतपुरम, सूर्या पैलेस, मेजर ध्यानचंद नगर समेत आसपास के मोहल्लों को गंदगी और वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी।

लोहियानगर की 28 करोड़ की डीपीआर शासन को भेजी
नगर आयुक्त ने बताया कि लोहिया नगर के कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने के लिए करीब 28 करोड़ की डीपीआर शासन को भेजी गई है। शासन से स्वीकृति के बाद टेंडर कर नई कंपनी का चयन किया जाएगा। तीन से चार प्लांट लगाकर दो साल में कूड़ा समाप्त करने की योजना है। अभी यहां एक लीगेसी वेस्ट प्लांट संचालित है। करीब आठ लाख टन कूड़ा डंप होने का अनुमान है।

Share.

About Author

Leave A Reply