Sunday, December 22

आरजी पीजी कॉलेज में वेबीनार आयोजित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 30 जुलाई (प्र) रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में टीचर्स रीस्किलिंग सेल एवं बीएड विभाग एवं आरजीपीजी इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुमोदन की चौथी वर्षगांठ पर एक वेबीनार कराई गई । यह वेबीनार प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी जी के दिशा निर्देशन में कराई गई । इस वेबीनार की कन्वीनर प्रोफेसर सोनिका चौधरी प्रोफेसर दीक्षा यजुर्वेदी एवं डॉक्टर उपासना देवी रही। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अनुपमा सिंह बीएड विभाग एवं डॉक्टर गरिमा मलिक रही।

प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने बताया कि अब देश में उच्च शिक्षण संस्थानों हेतु उच्च शिक्षण आयोग का गठन होगा जिसके अंतर्गत स्वतंत्र रूप से चार काउंसलिंग बनेगी । उन्होंने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सुझाए गए विभिन्न प्रावधानों जिसमें मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं के विषय एवं संस्थान इत्यादि के चयन हेतु स्वतंत्रता दी गई है जिसमें अब छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के अनुसार मुख्य विषय के साथ-साथ माइनर एवं कौशल संबंधी विषय का भी चयन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया बहु विषय ज्ञान के बहुत उदाहरण दिए जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी एवं डीप फेक जैसे अति आधुनिक विषय के बारे में विस्तार से बताया डीप फेक आज के समय में एक महत्वपूर्ण विषय है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का ही एक क्षेत्र है ।

वही दूसरे रिसोर्स पर्सन डॉक्टर राकेश राणा ने बताया कि भारत ने अपनी नई शिक्षा नीति में 21वीं सदी को ध्यान में रखते हुए एक्नॉलेज सोसाइटी की स्थापना के उद्देश्य से भारत को सुपर पावर बनाने का लक्ष्य रखा है यह काम नई शिक्षा नीति के माध्यम से देश में युवाओं को कौशल युक्त बनाकर हमारे शिक्षण संस्थान इस दिशा में निरंतर सक्रिय हैं। भारतीय शिक्षा नीति हमें नई दिशाओं के साथ-साथ कुछ द्वंदों की दिशा में भी धकेल रही है जैसे कि हमारे पास पर्याप्त संसाधनों का अभाव है जनसंख्या की दृष्टि से विशाल आकार के हम हैं और उसमें भी हमारी गरीबी एवं सामाजिक विविधता इन द्वंदों को गुणात्मक रूप से बढ़ा देती है।

नई शिक्षा नीति के लागू होने में इन चुनौतियों के समाधान हमें अपनी अर्थव्यवस्था और सामाजिक सहयोग के साथ-साथ व्यापक स्तर पर टेक्नोलॉजी में उपयोग से हल करने होंगे।
वेबीनार का संचालन डॉ सीमा अग्रवाल द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर दीक्षा यजुर्वेदी द्वारा किया गया। वेबीनार को सफल बनाने में टीचर्स री स्किल सेल एवं बीएड विभाग एवं आरपीजी इनोवेशन सेलकी सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply