Wednesday, October 15

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए व आरकेबी फाउंडेशन की गोष्ठी में सरकार से नशीली वस्तुओं के उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की गई मांग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 मई (प्र)। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए एवं आरकेबी फाउंडेशन के द्वारा एक संयुक्त गोष्ठी का आयोजन तंबाकू से होने वाले नुकसानों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन शिवाजी रोड पर बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन एडवोकेट की अध्यक्षता तथा तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौ0 यशपाल सिंह के संचालन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रातः 11.30 बजे शुरू हुई गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने इससे होने वाले नुकसान व असमय हो रही मौतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया में लगभग 207 तरह के कैंसर नशे के कारण होते है। जिसे रोकने के लिए विश्व में फ्रेम वर्क कनवेंशन ऑन टोबैको कन्ट्रोल एफसीटीसी नामक संधि 27 फरवरी 2005 को हुई इस इतिहास की ऐसी पहल के रूप में स्वीकार्यता मिल गई है जिसे व्यापक रूप में अपनाया गया है। इस संधि के कारण 138 देशों में सिगरेट के पैकेटों पर चेतावनियां दी जाती है तो लगभग 66 देशों में संधि की बदोलत तंबाकू विज्ञापनों व प्रमोशन पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

साथियों तंबाकू और नशे से सबसे ज्यादा मुंह गाल फेफड़े जीभ होठ पेशाब की थैली किडनी का कैंसर लीवर होता है। तंबाकू खाने से घबराहट बैचेनी बढ़ती है तथा दुनिया में 20 प्रतिशत लोग इसके कारण हदय रोगी होकर पीड़ित रहते है। वक्ताओं का कहना था कि तंबाकू अब एक वैश्विक समस्या हो गई है। हमें यह समझना चाहिए कि यह व्यक्तिगत समस्या नहीं यह स्वास्थ व आर्थिक संकट हो गया है। अगर हमें परिवार की खुशियों व अपने आप को स्वस्थ बनाये रखना है तो सबसे पहले हमें अपने आस पास और फिर देश भर में तंबाकू मुक्त माहौल की कल्पना को साकार करना होगा।

वक्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश की सरकारों से स्पष्ट रूप से मांग कि शराब सिगरेट तंबाकू जैसी नशीली वस्तुओं के उत्पादन व बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए।

गोष्ठी में आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महासचिव व मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संगठन मंत्री नवीन गोयल एसएमए के जिला महासचिव शक्तिराज एडवोकेट तथा नगर ईकाई के अध्यक्ष यूट्यूब चैनल संवाद इंड़िया के चेयरमैन प्रशांत कौशिक वरिष्ठ पत्रकार दीपजैन विनय मित्तल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply