Friday, August 29

मवाना थाने पर भाजपा व हिन्दू संगठनों का हंगामा, थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मवाना 30 मई (प्र)। मोहल्ला कल्याण सिंह में मकान के विवाद में दो पक्षों में से पुलिस द्वारा एक पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने, महिलाओं को बिना महिला कांस्टेबल के जीप में बैठाकर थाने लाने, थाना प्रभारी द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए भाजपा और विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया। सीओ के आश्वासन पर रात करीब 10 बजे मामला शांत हुआ। वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना है।

मोहल्ला मुन्नालाल निवासी विकास गुप्ता ने तहरीर में बताया कि उसने मोहल्ला कल्याण सिंह में एक साल पहले मकान खरीद कर उस पर कब्जा लिया था। बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे वह मकान की सफाई करने के लिए पहुंचा तो वहां ताला लगा मिला। वहीं, दूसरे पक्ष से महिला कौशर ने तहरीर में कहा कि उसके भाई ने चार लोगों से व्यापार में लगाने के लिए ब्याज पर रुपये लिए थे। आरोपियों ने डरा धमकाकर बिना कोई धन दिए मकान अपने नाम करा लिया।

मोहल्ला हीरालाल निवासी नवनीत चौहान ने सीओ को दी शिकायत में बताया है कि शाम के समय वह अधिवक्ता विजय शर्मा व निपुण चौहान के साथ थाने आए। थाना प्रभारी से जानकारी करनी चाही तो थाना प्रभारी ने गाली गलीज करते हुए कहा कि पूर्वांचल से हूं तेरा एनकाउंटर कर दूंगा। आज तक किसी की हिम्मत नहीं हुई है कि उससे बात करें। उसने किसान यूनियन का जिलाध्यक्ष होने का परिचय भी दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि बहुत यूनियनों को सुधार कर आया हूँ।

मकान में जिंदा जलाने की धमकी का आरोप
हंगामे के बाद विकास गुप्ता ने थाने में लीओ को दी शिकायत में बताया कि वह पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ कादिर वाली गली में अपने मकान में गया था वहां दूसरे पक्ष के एक दर्जन लोग मकान में घुस आए। बड़ी मुश्किल से उनको घर से बाहर कर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। आरोपियों ने मकान के दरवाजे पर अपना ताला लगाकर बंधक बना लिया। लोगों ने उन्हें मकान में जिंदा जलाने की धमकी दी। पुलिस उनको बचाकर थाने लाई।

Share.

About Author

Leave A Reply