Sunday, December 22

परतापुर हवाईपट्टी की सुरक्षा में सेंध, हेलीकॉप्टर के खोल ले गए पार्ट, रोकने पर पायलट को धमकाया

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 सितंबर (प्र)। परतापुर क्षेत्र के हवाईपट्टी की सुरक्षा में सेंध लगाकर कुछ असामाजिक तत्व घुस गए. उन्होंने रिपेयरिंग के लिए लाए गए एक हेलीकॉप्टर को लूट लिया. उसके पार्ट खोल ले ले गए. विरोध करने पर पायलट के साथ मारपीट की. उसे धमकाया भी. घटना 10 मई की है. पायलट ने अब एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की है. एसएसपी ने सीओ ब्रह्मपुरी को जांच सौंपी है.

पायलट कैप्टन रविंद्र सिंह मंगलवार को एसएसपी से मिलकर तहरीर दी. बताया कि उनकी कंपनी सर्विएशन मेरठ एयरस्ट्रिप पर हेलिकॉप्टरों को मेंटिनेंस के लिए भेजती है. कंपनी का एक हेलिकॉप्टर मेरठ आया था. 10 मई 2024 को वह हवाई पट्टी पर खड़ा था. इस दौरान मैकेनिक ने फोन से जानकारी दी कि कुछ शरारतीतत्व परतापुर हवाईपट्टी में घुस आए हैं. वे हेलिकॉप्टर को लूट रहे हैं. उसके पार्ट खोलकर ले जा रहे हैं. पायलट मौके पर पहुंचे. उन्होंने शरारतीतत्वों को रोकने की कोशिश की. इस उन्होंने मारपीट कर दी. धमकाया भी. कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. इसके बाद परतापुर थाना पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को अपने साथ लेकर चली गई. मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. कुछ आरोपियों को जेल भी हुई थी. बाद में वे जमानत पर बाहर आ गए.

अभी तक की कार्रवाई से पायलट संतुष्ट नहीं हैं. इसी वजह से उन्होंने एसएसपी से शिकायत की है. एसएसपी विपिन टाडा ने सीओ ब्रह्मपुरी को जांच सौंपी है. सीओ अंतरिक्ष जैन ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटनाक्रम कई महीने पुराना है. इतनी देरी से मामले की शिकायत क्यों की गई. इसकी भी जांच की जा रही है. उस दौरान पुलिस ने क्या कदम उठाया था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Share.

About Author

Leave A Reply