Saturday, July 12

युवा पीढ़ी भारत के वैभवशाली इतिहास को समझे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 जनवरी (प्र)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ महानगर की ओर से स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में “राष्ट्रीय युवा दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि महापुरुषों को पढ़कर युवा पीढ़ी भारत के वैभवशाली इतिहास को समझे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती व युवा संरक्षक स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। एबीवीपी के महानगर अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का किया। कहा कि विद्यार्थी परिषद महापुरुषों की जन्म जयंती को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने वाला संगठन है। मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि उनका छात्र जीवन विद्यार्थी परिषद की देखरेख में ही रहा है। विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है।

मुख्य वक्ता व एबीवीपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। स्वामी जी के सपनों को साकार करने के लिए आज हमें भेदभाव भुलाकर सभी को अपने गले लगाना पड़ेगा। आज युवा पीढ़ी को समझना पड़ेगा कि वे महापुरुषों को पढ़कर भारत के वैभवशाली इतिहास को समझें। हमें समाज में रहने वाले छोटे लोगों को भी अपने गले लगाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम अध्यक्ष मोहित तोमर ने धन्यवाद दिया। इसके पश्चात प्रतिभा खोज समारोह की प्रतियोगिता की विजेता 30 छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र कर सम्मानित किया गया। योग विभाग की छात्रा प्राची ने योग कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । अंत में महानगर मंत्री अभिषेक गोयल ने सभी को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रांत संगठन मंत्री तरुण सिंह, अनुज ठाकुर, सानू अंबेडकर, वरुण गोयल, अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे ।

Share.

About Author

Leave A Reply