मेरठ 15 जनवरी (प्र)। मेरठ में बुधवार सुबह से घना कोहरा छा गया। ठंंड का अहसास बढ़ गया। इससे पहले मंगलवार काे धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में बदलाव बना रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को बादलों की आवाजाही के मध्य रात को और गुरुवार सुबह वर्षा हो सकती है। तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। बुधवार की सुबह यूपी के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। नोएडा, आगरा, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, मथुरा, मैनपुरी में घना कोहरा छाया है।
जनवरी महीने में लगातार दिन में शीत लहर चलने से लोग कांप रहे थे। दो दिन से माैसम में बदलाव के चलते दिन में लोगों को ठंड से राहत मिली है। तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सुबह को हल्के कोहरे के बाद तेज धूप निकल रही है, जिससे दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और इनके आसपास के इलाकों में बहुत अधिक घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या सहित अन्य कुछ जिलों में सुबह और देर रात कोहरा छा सकता है।
सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही ने बताया कि मंगलवार को माैसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह को कोहरा और रात में पाला पड़ने के कारण ठंड अभी ओर बढ़ेगी। वहीं, पिछले दो दिनाें प्रदूषण के स्तर में कुछ बढ़ोतरी हुई है। मेरठ में मंगलवार को एक्यूआई 138 दर्ज किया गया। बुधवार सुबह से ही घना काेहरा छाया रहा। विजिबिलिटी बहुत कम रही।