मेरठ 19 मार्च (प्र)। दिल्ली रोड पर मोहिउद्दीनपुर में 300 हेक्टेयर में फेस- वन व फेस-टू के रूप में टाउनशिप विकसित करने की तैयारी के अंतर्गत मंगलवार को प्रदेश सरकार ने 409 करोड़ रुपये मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के खाते में भेज दिए। 400 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं।
चार गांवों में किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदी जा रही है। शासन ने दोनों फेस के लिए कुल 1258 करोड़ रुपये देने पर सहमति दी थी। उसी के अंतर्गत 11 जनवरी 2024 को 200 करोड़, 25 दिसंबर 2024 को 200 करोड़ रुपये मेडा को मिले थे।
भूमि पूजन करने आएंगे मुख्यमंत्री, खरीदी 100 हेक्टेयर भूमि : मोहिउद्दीनपुर, छज्जूपुर, कायस्थ गांवड़ी व इकला की जमीन खरीदी जा रही है। 100 हेक्टेयर की खरीद कर ली गई है। इस टाउनशिप के लिए भूमि पूजन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। उम्मीद है कि चैत्र नवरात्र या फिर उसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित हो जाएगा।
31 सेक्टरों में विकसित होगी टाउनशिप
न्यू टाउनशिप यानी इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप के दोनों फेस को कुल 31 सेक्टरों में बांटा गया है। एक महीने में विकास कार्य शुरू होगा जबकि दो महीने में प्लाट आवंटन शुरू कर दिया जाएगा।
किस स्थान पर कितनी खरीदी जाएगी जमीन
फेस – वन
गांव खरीद का किसान लक्ष्य
मोहिउद्दीनपुर 111 हेक्टेयर 496
छज्जूपुर 30 हेक्टेयर 175
फेस-टू
गांव खरीद का किसान लक्ष्य
कायस्थ गांवड़ी 130 हेक्टेयर 730
इकला 21 हेक्टेयर 96