Saturday, July 5

यूपी वित्त एवं लेखा सेवा के अधिकारी अतुल कुमार सिंह अपर निदेशक कोषगार पद से हुए सेवानिवृत्त, सहयोगियों ने परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए गरिमापूर्ण माहौल में दी विदाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ
मेरठ 01 अप्रैल (प्र)।
वित्तीय एवं लेखा सेवा उत्तर प्रदेश वर्ष 1986 बैंच के सर्वगुण सम्पन्न मृदुभाषी मिलनसार और अपने कार्य को प्राथमिकता से करने और अपने विभाग से संबंध नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु अपने सहयोगियों के साथ हमेशा प्रत्यनशील रहे अतुल कुमार सिंह अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन मेरठ मंडल 35 साल की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गये।

प्राप्त विवरण के अनुसार श्री अतुल कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा के वर्ष 1986 बैच के अधिकारी हैं। आप द्वारा प्रथम नियुक्ति पर प्रशिक्षु कोषाधिकारी/लेखाधिकारी के रूप में दिनांक 01 मार्च 1990 को कोषागार मुजफ्फरनगर में कार्यभार ग्रहण किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत समूह “ख” अधिकारी के रूप में आपने कोषाधिकारी, मुजफ्फरनगर, वित्त एवं लेखाधिकारी, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, हरिद्वार, सहायक निबंधक, फर्म्स, सोसायटीस एवं चिट्स, देहरादून तथा कोषाधिकारी, बिजनौर के पदों पर अपनी सेवाएं दी । प्रथम पदोन्नति के उपरांत समूह “क” अधिकारी के रूप में आप 13 दिसम्बर 1997 से वरिष्ठ कोषाधिकारी, बिजनौर तत्पश्चात वरिष्ठ कोषाधिकारी, कानपुर देहात, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, कानपुर देहात, उप अर्थ नियंत्रक, उद्योग निदेशालय, उत्तर प्रदेश तथा वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मुरादाबाद के पदों पर अपनी सेवाएं दी गईं। ज्येष्ठ वेतनमान में पदोन्नति के उपरांत आप द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2002 से संयुक्त निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, मेरठ मण्डल एवं तत्पश्चात संयुक्त निदेशक, आंतरिक लेखा परीक्षा, लखनऊ एवं मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, उद्यान तथा खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय, उत्तर प्रदेश के पदों पर अपनी सेवाएं दी गई और पुनः विशेष वेतनमान में पदोन्नति प्राप्त कर 21 फरवरी 2007 के पश्चात आप द्वारा उप वित्त नियंत्रक, उद्योग निदेशालय, उत्तर प्रदेश, पर्यटन निदेशालय, उत्तर प्रदेश, महाप्रबंधक ( वित्त एवं लेखा ), सिफसा, लखनऊ एवं अपर आयुक्त, राजस्व परिषद, मेरठ मण्डल के पदों पर अपनी सेवाएं दी गईं । उच्च वेतनमान में पदोन्नति के उपरांत आप द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2009 से वित्त अधिकारी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं तत्पश्चात अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, सहारनपुर मण्डल, मुरादाबाद मण्डल एवं मेरठ मण्डल के पदों पर अपनी सेवाएं दी गई । अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, मेरठ मण्डल के पद पर रहते हुए अगली पदोन्नति के पश्चात आप द्वारा उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा सवंर्ग के शीर्षस्थ वेतनमान ग्रेड वेतन रु० 10,000/- को प्राप्त किया गया । हर्ष का विषय है कि आप 35 वर्षाे से अधिक की शासकीय सेवा के उपरांत अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक 31 मार्च 2025 को शासकीय सेवा से निवृत्त हो गये हैं।

आज अतुल कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके सफल मार्गदर्शन और आदर्श सहयोग हेतु मंडल की 6 कोषागारों और वित्तीय सेवा के यहां तैनात लगभग 50 अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से होटल कोठी 22बी में आज शाम उनका गरिमापूर्ण माहौल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। मेरठ जिला कोषागार के अधिकारी श्री वरूण खरे और उनके सहयोगियों ने इस मौके पर श्री अतुल कुमार सिंह के दिशा निर्देश में काम करने का जो अवसर प्रदान हुआ इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए समारोह में मौजूद पूर्व सेवानिवृत्त जिला जज एवं लोकसेवा आयोग की पहली महिला सदस्य अतुल कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमति सुशीला सिंह एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उनके पुत्र मोहित सिंह आदि का भी अतुल कुमार सिंह के साथ अभिनंदन व स्वागत करते हुए परिवार के सुखद भविष्य अच्छे स्वास्थ समृद्धि की मनोकामना समस्त मौजूद वित्तीय सेवा के अधिकारियों द्वारा की गई। स्मरण रहे कि आज समारोह स्थल पहुंचने पर सभी उपस्थित सहयोगी अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने उनका जोरदार अभिनंदन व स्वागत बुके भेंट कर और मालाऐं पहनाकर किया।

इस अवसर पर वरूण खरे आदि सहित समस्त वक्ताओं ने उनके पूरे कार्यकाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा विदाई के अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेट कर शॉल ओढ़ाया गया। सभी उपस्थितों ने अतुल कुमार सिंह और उनके परिवार को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी हम सब आपके मार्ग दर्शन के अभिलाषी रहते हुए आपको विश्वास दिलाते है कि कोई भी कार्य व सेवा हमारे लायक बतायेंगे तो हम हमेशा आप और आपके परिवार को सहयोग देने के लिए तैयार रहेंगे आप अपना वृद्धहश्त व आशीर्वाद और मार्गदर्शन देते रहिए। स्मरण रहे कि अतुल कुमार सिंह द्वारा 1.3.1990 को विधिवत् रूप से अपना कार्यभार संभाला गया था और गत दिवस 31.3.2025 को सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह में मौजूद सहयोगियों का कहना था कि अतुल कुमार सिंह का पूरा कार्यकाल र्निविवाद और स्वच्छ रहा वो पारदर्शी वातावरण में अपने कार्यों के निस्तारण में विश्वास रखते थे।

बता दे कि विदाई समारोह स्थल तक विभाग के अधिकारी अतुल कुमार सिंह उनकी धर्मपत्नी सुशीला सिंह तथा परिवार के सदसयों को लेकर पहुंचे थे।

Share.

About Author

Leave A Reply