मेरठ 02 अप्रैल (प्र)। एक अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा और ब्रजघाट टोल प्लाजा की टोल वृद्धि का असर रोडवेज किराये पर भी पड़ा है। यात्रियों को बुधवार से रोडवेज बसों के सफर में 1 से 2 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। रोडवेज अधिकारियों ने बताया आधी रात के बाद बढ़ा किराया सभी ईटीएम में ऑटोमेटिक फीड हो जाएगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर पहले रोडवेज बसों से 565 रुपये टोल वसूला जाता था जो 1 अप्रैल से 580 रुपये हो गया है। ब्रजघाट स्थित टोल भी 385 रुपये से बढ़कर 395 रुपये हो गया। काशी टोल में 15 और ब्रजघाट टोल में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मेरठ से दिल्ली, नोएडा, गोरखपुर, केसरबाग लखनऊ, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बरेली आदि के लिए किराये में 1 से 3 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। रोडवेज आरएम संदीप नायक ने बताया टोल रेट वृद्धि से रोडवेज बसों के किराये में बढ़ोतरी हो गई है।
स्टेशन किराया पहले किराया अब
दिल्ली 154 155
नोएडा 122 123
लखनऊ 725 726
बरेली 349 350
अलीगढ़ 224 225
फिरोजाबाद 429 432