Thursday, November 13

ट्रांसपोर्टरों की जीएसटी अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 मई (प्र)। जी एस टी डिपार्टमेंट मे श्री आर पी मल के नेतृत्व मे सभी सचल दल अधिकारियों और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के साथ एक मीटिंग का आयोजन जी एस टी बिभाग के ऑफिस मे किया गया। जिसमे बिभाग के पदीअधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों को जी एस टी बिभाग से होने वाली समस्याओ की जानकारी ली। पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक जी एस टी सचल दल द्वारा सीज़ करने को लेकर जी एस टी बिभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया था। ट्रक ड्राइवर को हार्ट अटैक भी आ गया था।

बैठक मे ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने ट्रांसपोर्टरों को आ रही समस्याओ से अबगत कराते हुए कहा की जी एस टी सचल दल’द्वारा बिलो मे कुछ कमी रहने की वज़ह से गाडी को बंद कर दिया जाता है। गौरव शर्मा ने कहा की गाडी को छोटी छोटी कमियों की वज़ह से गाड़ियों को बंद नहीं किया जाना चाहिए। अगर गाड़ियों को चेकिंग होती है और माल ठीक पाया जाता है। उसकी वज़ह से गाडी दो दिन लेट हो जाती है। उसकी लेबर डबल देनी पडती है। तो इसकी जिम्मेदारी बिभाग की होगी। और इसके साथ ही बसों मै माल डुलाही और जी एस टी चोरी बहुत बड़े इसतर से हो रही है। आज तक उस विषय मै कोई कार्यवाही आपके द्वारा नहीं की है उसकी हमेशा अनदेखी की जाती है क्योंकि बसों मै कोई ई- वे बिल नहीं काटता है। किस आधार पर ई वे बिल बनता है इसकी जांच की जाय और सख़्त कार्यवाही की जानी चाहिए। आर पी मल साहब द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द से जल्द इस विषय पर जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी और कोशिस की जाएगी की ट्रांसपोर्टरो को आने वाली समस्यायों का भी समाधान करने की पूरी कोशिस की जायेगी।

बैठक में सरदार खेता सिंह, रोहित कपूर, दीपक गांधी, अंकुर प्रजापति, शमशाद अहमद, अमित कुमार, योगेश सिंघल, अनीश चौधरी, रोहित शर्मा, मोहित शर्मा, राजू शर्मा, विनोद शर्मा, रविंद्र शर्मा आदि मौजूद रहें ।

Share.

About Author

Leave A Reply